कटघोरा : अग्निपथ योजना’ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदेशव्यापी सत्याग्रह विरोध प्रदर्शन.. विधायक पुरुषोत्तम कंवर के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता उतरे सड़क पर.. केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर लगाए गए नारे.

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ के खिलाफ बीते दिनों में दिल्ली में लगातार प्रदर्शन के बाद कांग्रेस अगले दो दिनों में देश भर में सत्याग्रह विरोध प्रदर्शन के माध्यम से मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। उसी के तहत आज कटघोरा विधानसभा में कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने अग्निपथ को युवाओं से विश्वासघात बता मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता कटघोरा न्यू बस स्टैंड में एकत्रित होकर कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर की अगुआई में कटघोरा शहर कांग्रेस कमेटी, कटघोरा ब्लॉक कांग्रेस, बांकी मोंगरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, दीपका ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, हरदीबाजार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने अग्निपथ योजना के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई तथा मोदी सरकार पर जमकर अग्निवीर योजना के खिलाफ हल्ला बोला।

कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ खड़ी है। हमारे दोनों नेताओं के नेतृत्व में पार्टी अग्निपथ योजना के खिलाफ खड़ी है। राहुल गांधी के संदेश पर युवाओं को न्याय दिलाने के लिए आज 27 जून को कांग्रेस पार्टी द्वारा शांतिपूर्ण राज्य स्तरीय विरोध एवं धरना प्रदर्शन किया है। विधायक श्री कंवर ने कहा कि देश का युवा अग्निपथ स्कीम को स्वीकार नहीं कर रहा है। योजना को जबरन युवाओं पर थोपा जा रहा है। इसका विरोध जारी रहेगा।

कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के मुद्दे के साथ अग्निपथ के खिलाफ दिल्ली में बीते हफ्ते लगातार प्रदर्शन किया। बीते रविवार और सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया था। ईडी की पूछताछ खत्म होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना को युवाओं के खिलाफ और देश तथा सेना से धोखा बताते हुए कहा था कि सरकार को इसे वापस लेना ही होगा।

अग्निपथ योजना क्या है?

अग्निपथ योजना भारतीय सशस्त्र बलों से जुड़ी एक ऐसी योजना है जिसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को चार साल की अवधि के लिए अग्निवीर के रूप में नामांकित किया जाएगा. चार साल की अवधि पूरी होने पर, ये अग्निवीर एक अनुशासित, गतिशील, प्रेरित और कुशल श्रमशक्ति के रूप में अन्य क्षेत्रों में रोजगार पाने के उद्देश्य से अपनी पसंद के पेशे में अपना करियर बनाने हेतु समाज में वापस लौटेंगे.

मोदी सरकार के किलाफ अग्निपथ योजना के सत्याग्रह विरोध प्रदर्शन में कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव लखनपाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, कटघोरा नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ शेख इश्तियाक, हसन अली, राज जायसवाल, अशफाक, पार्षद संजय अग्रवाल, जय नारायण कंवर, रविन्द्र मोहन बघेल, युवा नेता विकास सिंह, आकाश शर्मा, राहुल शर्मा, सौरभ शर्मा, अरमान सिद्दकी, जितेंद गुप्ता, जिला महिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की अध्यक्ष भावना जायसवाल, नगर पंचायत छुरी अध्यक्ष श्रीमती नीलिमा देवांगन, दीपका ब्लॉक अध्यक्ष मनोरा लकड़ा, हरदी बाज़ार ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला, तनवीर अहमद, लालबाबू ठाकुर, साहे आलम, राम कुमार कंवर, किशोर लखनपाल तथा सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।