कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:-हरदी बाजार कटघोरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा के कटकीडबरी में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया है ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभा सिह तवंर प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस (छ ग) व सभापति जनपद पंचायत कटघोरा रहे, कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियो के द्वारा फीता काटकर व क्रिकेट मैच खेल कर शुभारंभ किया गया , इस दौरान मुख्य अतिथि प्रभा सिंह तंवर के द्वारा उद्बोधन में कहां गया हमेशा खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए ताकि खेल खेल की तरह रहे, बहुमूल्य आदिवासी क्षेत्र में इस तरह से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बहुत सराहनीय है इससे बच्चों की शारीरिक एवं मानसिक तौर पर मनोबल बढती है, इस दौरान उपस्थित सरपंच लेखनी होम सिंह कंवर, उपसरपंच संध्या हिराम सिंह ,पूर्व सरपंच पवन सिंह कंवर, भानु प्रताप सिंह ,अभय कुमार ,छत्रपाल यादव, राजेश कंवर, भगवान सिंह, निलंबर सिंह ,ओम प्रकाश कंवर सहित ग्राम वासी ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।।