शशिकान्त डिक्सेना – जय प्रकाश साहू / कटघोरा
कटघोरा – ऑटो पार्ट्स की दुकान में काम करने वाला जैलेद्र सिंह तवर पिता चित्र भान सिंह तवर उम्र 22 वर्ष बुधवार की सुबह अपने भाई के घर छिर्रा से काम मे जाने की बात कहकर घर से निकला था , जो काम पर नहीं पहुंचा , तो दुकान संचालक उसके भाई महेंद्र को फोन करके पूछा कि आपका भाई आज काम पर नहीं आया है, तो युवक के परिजनों ने खोजबीन शुरू की तभी शाम को करीब 5:15 में युवक का WhatsApp मैसेज उसकी भाभी के नंबर पर आया , जिसमें युवक ने अपहरण होने की बात कही है युवक ने आगे मैसेज में लिखा है कि ट्रक वाले के द्वारा कहां गया ट्रक खराब है कह कर अपनी गाड़ी में बिठाकर ले गया और आगे युवक ने जान का खतरा है भी लिखा हुआ है फिलहाल कटघोरा पुलिस मामले में विवेचना कर रही है