ऑक्सीज़ोन के लिए अमरपुर के चौदह एकड़ में हुआ वृक्षारोपण, आज भी 92 प्रतिशत पौधे जीवित

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- ऑक्सीज़ोन के लिए कोरबा ज़िले के कटघोरा विकासखंड अंतर्गत अमरपुर गाँव में 14 एकड़ रकबे में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोज़गार गारंटी योजना के तहत वर्ष 2018-19 के दौरान वृक्षारोपण कराया गया था। तीन साल बाद भी इस वृक्षारोपण प्रक्षेत्र में लगभग 92% पौधे जीवित है। ज़िले में महात्मा गांधी ऑक्सीजन योजना जैसी कोई योजना संचालित नहीं है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना के सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि कटघोरा जनपद पंचायत के विजयपुर ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम अमरपुर में 14 एकड़ रकबे में ऑक्सीजन के लिए मिश्रित पौधरोपण किया गया है । वर्ष 2018-19 के दौरान किए गए इस वृक्षारोपण में उचित रखरखाव और देखभाल से अभी भी 92% पौधे जीवित है। सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि राज्य शासन से महात्मा गांधी ऑक्सीज़ोन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जिले तथा जनपदों में अब तक ना तो कोई लिखित निर्देश मिले हैं ना ही इसके लिए कोई राशि और सेटअप प्राप्त हुआ है। पौधरोपण के इस काम को केवल एक लाख 19 हज़ार रुपए से ही पूरा करा लिया गया था। कलेक्टर श्रीमती साहू के निर्देश पर आज स्थल निरीक्षण कराने पर अमरपुर में अभी भी 325 पौधे जीवित मिले है। सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि जनपद पंचायत करतला, कोरबा, पाली और पोड़ी-उपरोडा में उचित और पर्याप्त भूमि नहीं मिल पाने के कारण वृक्षारोपण नहीं कराया जा सका है। ज्ञात हो कि स्थानीय समाचार पत्र में छपी एक खबर पर संज्ञान लेते कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने इस विषय को गंभीरता से लिया है। श्रीमती साहू ने इसके संबंध में संबंधित अधिकारियों से प्रतिवेदन भी मांगा था। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि जनपद कटघोरा के विजयपुर के आश्रित ग्राम अमरपुर में ऑक्सीजन क्षेत्र विकास के लिए मिश्रित प्रजाति के 354 पौधों का रोपण 14 एकड़ में किया गया था, इस वृक्षारोपण के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से एक लाख 76 हज़ार रुपए स्वीकृत किए गए थे। लेकिन इस कार्य को केवल 1 लाख 19 हजार में ही पूर्ण करा लिया गया है। उन्होंने बताया कि बाद में डीएमएफ़ मद से इस प्रक्षेत्र में वॉक वे भी बनाया गया है।