कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पांडे को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। डीईओ ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए संघ के पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर संबंधित शाखा प्रभारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने बताया कि संघ की जिला स्तरीय बैठक शिक्षक सदन कोरबा में रखा गया जिसमें पांचों ब्लॉक के पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे। शिक्षकों की समस्याओं को क्रमबद्ध कर प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत,प्रदेश संयुक्त सचिव कन्हैया लाल देवांगन एवं अन्य पदाधिकारियों, शिक्षकों की उपस्थिति में डीईओ को ज्ञापन सौंप कर त्वरित निराकृत करने की मांग किया गया।जिस पर डीईओ ने गंभीरता से लेते हुए अधिकांश मांगों को त्वरित निराकृत किया गया:-जिसमें प्रमुख रुप से ●सभी ब्लॉकों में शीघ्र शिविर लगाकर सर्विस बुक का संधारण किया जाएगा।● कोविड-19 में ड्यूटी किए शिक्षकों को कोरोना वायरस के रूप में सम्मानित करेंगे।●पड़ी बीईओ पर संघ ने कोरोना काल में कई शिक्षकों का बिना कारण वेतन रोकने,तानाशाही रवैया, शिक्षकों से अभद्र व्यवहार, अपने चहेते शिक्षकों को सीएसी बनाने प्रस्ताव करने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए बीईओ को शीघ्र हटाने हेतु डीईओ से मांग किया गया जिस पर डीईओ ने जांच कमेटी बनाने का आश्वासन दिये।●शिक्षकों को कोविड-19 में एक से अधिक कार्य पर नहीं लगाया जाएगा।●शिक्षक पंचायत के समय मान वेतनमान का एरियर राशि की भुगतान हेतु पंचायत विभाग रायपुर को पत्र लिखा गया।●शिक्षक विहीन, एकल शिक्षक, महिला शिक्षिका,गंभीर बीमारी, विकलांग शिक्षकों के संलग्निकरण को यथावत रखने की मांग पर कलेक्टर महोदया से चर्चा करने का आश्वासन दिया गया।● उच्च स्तर के परीक्षा अनुमति हेतु सामूहिक आदेश जारी किया जाएगा।● स्वर्गीय सधवाराम बंजारे के तीनों बच्चों को आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में भर्ती करने संबंधित अधिकारी को दूरभाष में निर्देशित किया गया। संघ के जिला सचिव नरेंद्र चंद्रा ने बैठक का संचालन करते हुए पौधारोपण, नवाचारी शिक्षकों का सम्मान करने रणनीति तैयार किया गया। आज की बैठक एवं ज्ञापन में प्रमुख रूप से प्रमोद सिंह राजपूत, कन्हैया लाल देवांगन, मनोज चौबे,नरेंद्र चंद्रा, प्रदीप जायसवाल, बुद्धेश्वर प्रसाद सोनवानी, जय कुमार कमल, संतोष साहू,दिनेश कुमार, भानु प्रसाद साहू,सुरेश कुमार, राम शेखर पांडये,चंद्रिका प्रसाद पांडेय, प्रेम सिंह कंवर, वेदव्रत शर्मा,बैसाखू राम, प्रदीप मिश्रा, जगजीवन कैवर्त,आर.सी साहू,आदि शिक्षक उपस्थित रहे।