गौरेला पेंड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़) प्रयास कैवर्त:- कहते हैं किसी के काम जो आए उसे इंसान कहते हैं पराया दर्द जो समझे उसे इंसान कहते हैं,
जो दूसरों के लिए जीता है जो दूसरों के लिए मरता है उसका कर्म रावण और गीता है, जी हां इस बात को एक बार फिर चरितार्थ किया है नवनिर्मित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के प्रशासनिक अधिकारी मरवाही एसडीएम रवि सिंह और मरवाही आंचल के आदिवासी युवा लोकप्रिय जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य शुभम पेद्रो ने एक अनूठा प्रेरणात्मक उदाहरण प्रस्तुत किये है,
बीते 2020 को अलविदा करके जहां पूरी दुनिया 2021 नूतन वर्ष के स्वागत के लिए तैयारी जोरों शोरों में व्यस्त है, अपने में ही खुशियां बांटने में जहां लोग नए वर्ष में मशगूल हो रहे हैं, तो दूसरी ओर आज मानवता और इंसानियत की सच्ची तस्वीर देखने को मिली हैं,
पहली मरवाही के प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम रवि सिंह के इंसानियत और मानवता उस समय देखने को मिला जब ठंड से ठिठुरते गरीब को मानवता और इंसानियत का कंबल ओढ़ा कर बहुत ही भावुकता से यह कहा ठंड बहुत ज्यादा है कैसे तबीयत है आपकी, आपके पास गर्म कपड़े है, मरीज ने कहा नहीं है पर रात कट जाएगी, एसडीएम रवि सिंह का दिल पसीज गया उन्होंने कंबल खरीद कर गरीब मरीज को दे दिया, गरीब मरीज एसडीएम रवि सिंह का आभार व्यक्त करते हुए, उनके मंगलमय की कामना की,
तो दूसरी ओर जिला पंचायत सदस्य शुभम पेद्रो ने गरीबी की भूख से चावल के कुछ टुकड़ों में ही अन्न तलाशने वाले गरीब बुजुर्ग महिला जो मरवाही हॉस्पिटल अपनी परिजन के लिए खाना बना रही जिसे देखकर खुद को रोक नहीं पाए जाकर बुजुर्ग महिला से कुशल क्षेम पूछते हुए बुजुर्ग महिला के परिवार सदस्यों के लिए भोजन की व्यवस्था कराते हुए चिकित्सा मदद के लिए हाथ बढ़ाया, बुजुर्ग महिला के परिजनों ने जिला पंचायत सदस्य शुभम पेद्रो का आभार व्यक्त करते हुए बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया,
नवनिर्मित जिला गौरेला पेड्रा मरवाही आज हर किसी ने नए वर्ष को अपने-अपने तरीके से मनाया,हर कोई एक दूसरे को गिफ्ट देकर नए साल का स्वागत किया तो वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम रवि सिंह और जनप्रतिनिधि युवा आदिवासी लोकप्रिय नेता जिला पंचायत सदस्य शुभम पेद्रो ने जो नए साल में अपने समय को निकाल कर गरीब मरीजों के लिए जो किया है, वह जरूरतमंद गरीब मरीज और बुजुर्ग महिला के लिए इस वर्ष की सबसे बड़ी गिफ्ट होगी सबसे बड़ा उपहार होगा जिसे वह पूरे साल नहीं भूल पाएंगे, नए साल के आते ही उनको भूले बिसरे सुखद चित्र बार बार यही याद दिलाएंगे कि हर कोई काश प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम रवि सिंह और जनप्रतिनिधि युवा आदिवासी लोकप्रिय नेता जिला पंचायत सदस्य शुभम पेद्रो जैसा हो,
हर-हर प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर इंसानियत और मानवता को आत्मसात करके काम करें तो निश्चित ही समाज की विषमताओं की खाई को पाटने में कामयाब हो सकते हैं,