एसईसीएल दीपका गेवरा खदान प्रबंधक की मनमानी रविवार को लगातार 4 घंटों से कराया हैवी ब्लास्टिंग,बारिश के समय में मकानों पर नमी आ जाने से हैवी ब्लास्टिंग होने के चलते हो सकती है बड़ी दुर्घटना

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- रविवार को फिर 2:00 बजे से लेकर लगातार 5:00 बजे तक हैवी ब्लास्टिंग दीपका एवं गेवरा एसईसीएल खदान से किया गया जबकि एसईसीएल प्रबंधक को जानकारी है कि भारी बारिश के चलते मकानों में दरारे आ गई है साथी कच्ची मकाने नमी हो गई है जिस कारण हैवी ब्लास्टिंग के चलते कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है इसके बावजूद एसीसीएल प्रबंधक लगातार हैवी ब्लास्टिंग करा रहा है जबकि इस और लगातार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने इस हैवी ब्लास्टिंग को रोकने के लिए अनेकों बार ज्ञापन दे चुका है इसके बावजूद भी प्रबंधक के द्वारा हैवी ब्लास्टिंग करा रहा हैं, इस तरह से हैवी ब्लास्टिंग होने से जान माल की खतरा बनी रहती है क्योंकि चारों तरफ बारिश के चलते घरों में नमी आ गई है इस और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को ठोस कदम उठाते हुए प्रबंधक के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग करेंगे तब जाकर ऐसे प्रबंधक को समझ में आएगी क्षेत्र के लोग किस तरह से दहसत भारी जिंदगी में जी रहे हैं ।।