कोरबा – शिवाजी नगर निवासी एमपीआरटीसी के भूतपूर्व मैनेजर दमन चंद्र राय का देह परिवर्तन चिकित्साधीन रहते हुए आज रायपुर में हो गया है इस समाचार से गहरा आघात पहुंचा है वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए वे श्रीमती शिखा राय के पति एवं अनामिका, अभिजीत के पिता थे l भगवान इस दुख को वहन करने की उन्हें क्षमता प्रदान करेंगे। उनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 20 अक्टूबर दिन शुक्रवार को शिवाजी नगर स्थित निवास से सुबह 10:30 बजे पोड़ीबहार मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी |