नई दिल्ली(सेंट्रल छत्तीसगढ़): राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने न्यायाधीश एनवी रमन्ना को देश का अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है. वे 24 अप्रैल को अपने पद की शपथ लेंगे. वो 26 अगस्त 2022 तक अपने पद पर बने रहेंगे.
गौरतलब है कि जस्टिस नाथुलापति वेंकट रमन्ना को 2 फरवरी 2017 को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था. इसके पश्चात 27 जून 2000 में वो आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में स्थायी जज के तौर पर नियुक्त किए गए. साल 2013 में 13 मार्च से लेकर 20 मई तक वो आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ़ जस्टिस रहे.
2 सितंबर 2013 को उनकी पदोन्नति हुई और वो दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस नियुक्त किए गए. इसके बाद 17 फरवरी 2014 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जजों की पंक्ति में मौजूदा सुप्रीम कोर्ट चीफ़ जस्टिस एसए बोबड़े के बाद वो दूसरे नंबर पर हैं.
जानें कौन है जस्टिस रमन्ना?
जस्टिस एनवी रमन्ना 27 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पोन्नवरम गांव में एक किसान खानदान में पैदा हुए. जस्टिस एनवी रमन्ना का पूरा नाम नथालपति वेंकट रमन्ना है. उन्होंने साइंस और लॉ में ग्रेजुएशन किया. उसके बाद उन्होंने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट, केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल और सुप्रीम कोर्ट में कानून की प्रैक्टिस शुरू कर दी. 27 जून 2000 में आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में स्थायी जज के तौर पर उनकी बहाली हुई. साल 2013 में 13 मार्च से 20 मई तक वे आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ़ जस्टिस रहे. 2 सितंबर 2013 में उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस का पद संभाला. उसके बाद इसके तीन महीनों के भीतर ही उन्हें सुप्रीम कोर्ट में पोस्टिंग दी गई थी.