कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लितेश सिंह के मार्ग निर्देशन में दर्री थानां क्षेत्र में अवैध कारोबार,कबाड़,डीजल पेट्रोल की अवैध बिक्री पर रोक लगाने थानां प्रभारी राजेश जांगड़े व टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।
इसी कड़ी में चोरी के मामले में फरार आरोपियों को दर्री पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल हाल ही में एनटिपीसी संयंत्र भीतर एमजीआर रेल्वे लाईन के पास संदिग्ध गतिविधि देखे जाने पर सीआईएसएफ एवं अन्य अधिकारियों के साथ घेराबंदी किये तब पिकअप वाहन में लोहे के एंगल सामान चोर लोग लेकर भाग गये तथा बीसीपीपी पाईप लाईन को गैस कटर से काटने का सामान गैस एवं कटर टूल्स तथा एक नाबालिक बालक पकड़ा गया।
आरोपियों द्वारा एनटीपीसी राष्ट्रीय महत्व के बिजली उत्पादक को कोयला सप्लाई रेल राईन की लेन नंबर 05 से 05 नग पेन्ड्रोल क्लीप कीमती 2000/- रूपये को चोरी कर ले जाना तथा बीसीपीपी राखड़ पाईप को चोरी करने के लिए गैस कटर से काटना पाया गया। जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया।
जहां पकड़े गये नाबालिक बालक से पुछताछ किया गया जो अपने साथी जुनैद खान, दुर्गेश गोस्वामी, मुबारक खान, गोलू एवं अन्य द्वारा चोरी करना स्वीकार किया तथा पूर्व में फरार आरोपियों जुनैद खान, दुर्गेश गोस्वामी, मुबारक खान, गोलू का मेमोरण्डम कथन लेखबद्ध किया तथा उनके बताये अनुसार निशादेही पर मुताबिक जप्ती पत्रक के संपत्ति जप्त की गई। चेक लिस्ट भरकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
बहरहाल चोरी के आरोपियों को पकड़ने में थानां प्रभारी राजेश जांगडे के साथ प्रधान आरक्षक नन्दलाल टण्डन, आरक्षक रामगोपाल साहू ,कुमार राठिया एवं सीआईएसएफ के अधिकारी/कर्मचारी की संयुक्त टीम द्वारा फरार आरोपी को पकड़ने मे महत्वपूर्ण भूमिका रही।एवं अन्य फरार आरोपियों का सहगर्मि से तलाष किया जा रहा है।