कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- एन.टी.पी.सी दर्री निवासी भूपेन्द्र कुमार वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23 की रात में पेट्रोलिंग दौरान एमजीआर रेल्वे लाईन के पास संदिग्ध गतिविधि देखे जाने पर सीआईएसएफ एवं अन्य अधिकारियों के साथ घेराबंदी कर पिकअप वाहन में लोहे के एंगल तथा पाईप लाईन को गैस कटर से काटने का सामान गैस एवं कटर टूल्स तथा एक नाबालिक बालक पकड़ा गया। आरोपियों द्वारा एनटीपीसी राष्ट्रीय महत्व के बिजली उत्पादक को कोयला सप्लाई रेल राईन की लेन नंबर 05 से 05 नग पेन्ड्रोल क्लीप * कीमती 2000/- रूपये को चोरी कर ले जाना तथा बीसीपीपी राखड़ पाईप को चोरी करने के लिए गैस कटर से काटना पाया गया। जो प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है। पकड़े गये नाबालिक बालक से पुछताछ किया गया जो अपने साथी जुनैद खान, दुर्गेश गोस्वामी, मुबारक खान, गोलू एवं अन्य द्वारा चोरी करना स्वीकार किया तथा नाबालिक विधि से संघर्षरत बालक का होना पाये जाने पर विधि का पालन करते हुए मेमोरण्डम कथन लेखबद्ध किया तथा बालक के बताये अनुसार निशादेही पर मुताबिक जप्ती पत्रक के संपत्ति जप्त की गई। बालक के विरुद्ध अपराध सबुत पाये जाने से निरूद्धगीय प्रतिवेदन तैयार किया गया तथा उसके पिता को सूचना दी गई बालक को धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया गया चेक लिस्ट भरकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। थाना दरी से निम्न अधि/ कर्मचारी निरीक्षक राजेश जांगडे हम० राह प्र0आर0 285 आर0 844, 451, 40 एवं सीआईएसएफ के अधिकारी/कर्मचारी की संयुक्त टीम द्वारा विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।