एचटीपीपी स्थित जूनियर क्लब बना कोविड सेंटर,हो रहा विरोध


कोरबा( सेंट्रल छत्तीसगढ़) अजय राय:- कोविड 19 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर ऊर्जाधानी में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। ज़िलाधीश श्रीमती किरण कौशल के दिशा निर्देश व छत्तीसगढ़ राज्य विधुत्त उत्पादन कंपनी कोरबा पश्चिम के सहयोग से उपनगरीय क्षेत्र दर्री में अतिरिक्त 60 बिस्तर वाले अस्थायी कोविड सेंटर बनाया जा रहा है। हालाँकि (श्रम कल्याण केंद्र) जूनियर क्लब में बन रहे 60 बिस्तरों वाले कोविड सेंटर को लेकर आवासीय परिसर के लोगो मे आक्रोश व विरोध भी देखा जा रहा है।घनी आबादी के मध्य स्थित जूनियर क्लब में कोविड सेंटर बनाये जाने को लेकर श्रमिक संगठन द्वारा विरोध भी जताया जा रहा है। गौरतलब है कि स्याहीमूड़ी स्थित एजुकेशन हब को पूर्व से ही कोविड सेंटर के रूप में उपयोग किया जा रहा है। जहाँ लगभग 65% बेड वर्तमान में रिक्त है। ऐसे में आवासीय परिसर के मध्य अलग से 60 बिस्तर वाले कोविड सेंटर को बनाना समझ से परेह है।