एचटीपीपी आवासीय परिसर के सुने आवास में हुए चोरी का आरोपी निकला रिश्तेदार….

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- एचटीपीपी कालोनी आवासीय परिसर स्थित कैलाश विहार के मकान क्रमांक E-469 में विधुत्त कर्मचारी एम.के गवेल सपरिवार निवासरत है।वही पित्र पछ के दौरान पितर मिलाने गवेल परिवार अपने गृह ग्राम शक्ति दर्राभांठा गया हुआ था।जहां रिश्ते में भतीजा लगने वाले गौरीशंकर गवेल ने अपने दो दोस्तों के साथ चोरी करने की प्लानिंग की व दुपहिया वाहन से सीधे दर्री स्थित मकान पहुंचे।जहां 30 सितंबर की दरमियानी रात को 3तीनों युवकों ने मिलकर घर का ताला सब्बल से तोड़ा व घर मे रखे कीमती सामान जिसमे कैमरा,लेपटॉप, सोने चांदी के जेवर शामिल थे। जिन पर चोरोने हाथ साफ कर नो दो ग्यारह हो गये।
घटना की जानकारी मिलने पर इसकी शुचना गवेल परिवार ने दर्री पुलिस को दी। दर्री थानां प्रभारी द्वारा तत्काल दो अलग अलग टीमों का गठन किया गया।आवासीय परिसर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये।व चोरी हुये लेपटॉप ,DSLR कैमरे को लेकर मुख़बिर भी लगाया गया।जिसके बाद आरोपी पुलिस के पकड़ में आये। चोरी के आरोपियों 2 नग DSLR कैमरा,सोने चांदी का आभूषण ,एक लेपटाप कुल 2,41700/ रू का मशरूका चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 226 / 2021 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के जिला जांजगीर चांपा से अरविन्द्र ,गौरीशंकर एवं सोनू चन्द्रा से पूछताछ किया गया जो पूर्व में ना नुकुर कर रहे थे जिनको कडाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार्य किया गया । आरोपियों के निशान देही पर चोरी गये लेपटाप, 2 नग DCLR कैमरा एवं जेवर को आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया है। उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा दिया गया है। आरोपियों को पकड़ने में थानां प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगडे , सउनि हरिचरण सारथी, प्र०आर० संतोष तांडी, प्र0आर0 मुकेश सिंह, आर0 शैलेन्द्र भोसले, आर0धन्नू निर्मलकर, आर0 गजेन्द्र राजवाडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।