ऋचा जोगी के जाति को रद्द करने की उठी मांग, कलेक्टर ने जारी किया नोटिस.. 8 अक्टूबर को होगी सुनवाई

पेंड्रा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) : मरवाही उपचुनाव में सियासी बयानबाजी के साथ-साथ एक बार फिर से अमित जोगी की जाति का मामला फिर से उठा है। दरअसल मरवाही सीट से अमित जोगी की जाति मामले में किसी तरह का अड़ंगा डाले जाने की स्थिति में वे अपनी पत्नी ऋचा जोगी को चुनाव मैदान में उतारने का मन बनाया है।

इस बीच जोगी की जाति को लेकर फिर से नया मोड आ गया है। बता दें कि ऋचा जोगी के चुनाव लड़ने की खबरों के बीच जाति प्रमाण पत्र को लेकर संत कुमार नेताम ने कलेक्टर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। नेताम ने ऋचा जोगी के जाति को लेकर आपत्ति जताई है।

बताया कि ऋचा जोगी 15 जुलाई को जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया था, वहीं 48 घंटे के भीतर ही एसडीएम ने 17 जुलाई को गोंड आदिवासी जाति प्रमाण पत्र जारी किया था। वहीं मामले में आपत्ति जताने पर कलेक्टर ने संज्ञान लिया। मुंगेली कलेक्टर ने 8 अक्टूबर को मामले की सुनवाई के आदेश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से अब तक मरवाही विधानसभा में जोगी परिवार का ही दबदबा रहा है। वहीं अब पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद इस सीट पर एक ओर जहां सत्ताधारी दल कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं दूसरी ओर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ भी बाजी हाथ से बाहर नहीं जाने देना चाह रही है। अमित जोगी लगातार विपक्षी दलों पर हमला बोल रहे हैं। छत्तीसगढ़ के एक सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए 3 नवंबर के वोट डाले जाएंगे और 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।