उरगा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही,3 अलग अलग मामले की गयी गिरफ्तारी

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- पुलिस कप्तान भोजराम पटेल द्वारा अवैध जुआ ,सट्टा, कबाड़ी,शराब के विरुद्ध अभियान चलाने सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसको गंभीरता पूर्वक लेते हुए अति पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के दिशा निर्देश में थाना उरगा प्रभारी विजय चेलक ने तीन अलग अलग मामलों में कुल पांच लोगों पर कार्यवाही की है । जिसमे पावर प्लांट लैंको से 08 नग आइडलर ( रोलर )को बाइक में चोरी करके ले जा रहे ग्राम खोडडल निवासी राजेश्वर बघेल व प्रेम कुमार सोनवानी को पकड़कर धारा 379 ,34के तहत कार्यवाही की गयी।
वही दूसरे मामले 03 नग समर्सिबल पम्प बाइक में चोरी करके ले जा रहे सुरेंद्र मरावी को धर दबोचा। सुरेंद्र मरावी के खिलाफ धारा 41(1-4),379,34 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई


वही कच्ची शराब बिक्री किये जाने के एक अन्य मामले में टीवीएस एक्सल बाइक में शराब ले जा रहे ग्राम उमरेली निवासी श्याम लाल देवांगन के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी ।
गौरतलब है कि उरगा थाना प्रभारी व उनकी टीम द्वारा क्षेत्र की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही से असामाजिक तत्वों व अपराधियों के मध्य ख़ौफ़ का माहौल देखा जा सकता है।