कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना / कटघोरा :- कोरोना वायरस से जंग में सहभागी बनने के लिए पीएम के आह्वान पर रविवार की कोरबा जिले के उपनगर नगरी कटघोरा में भी लोगों ने संकल्प के दीये प्रज्ज्वलित किये।
लोगों ने अपने घरों की लाइट बंद कर दिये से घरों को रोशन किया। पूरा क्षेत्र दीपावली की तरह दिए की रोशनी से जगमगा उठा। कटघोरा वासियों ने आतिशबाजी कर दीपावली पर्व की तरह मनाया भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन गर्ग घर में भारत के नक्शे की मानचित्र बनाकर की दीप का प्रज्ज्वलित किये । जिसको देख कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों की एकजुटता प्रदर्शित हुई। रात्रि 9:00 बजे लोगों ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपने घरों की बिजली को बंद रखा। लोगों ने अपने घरों में दीये, मोमबत्ती, मोबाइल की लाइट की रोशनी से घर को रोशन किया।यह क्रम 9 मिनट से अधिक देर तक जारी रहा। इस दरमियान लोगों ने सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा। महत्वपूर्ण बात यह है कि लोगों ने इसके पहले कोरोना वायरस से निपटने के लिए ताली और थाली बजाकर कोरोना वायरस के खिलाफ अपने एकजुटता प्रदर्शित किया और इस बार दिए और मोमबत्ती जला कर कोरोना महामारी से एक जुटाता के साथ सामना कर हराने के संदेश दिया।