आशु राजवाड़े पेंटर गांव में ही रह कर बना रहा हैं चित्र और लोगों को दिखा रहा हैं अपना हुनर…

राज्य में अपना हुनर दिखाने को हैं मोहताज आशु राजवाड़े पेंटर

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:-अगर मन में हो जज्बा कुछ कर गुजरने को एक ऐसा कलाकार भी है जो ग्रामीण अंचल के बीच में रहकर भी अपना क्षेत्र में हुनर दिखाया जाता है ऐसा लगता है कि सामने हूबहू दर्पण में फोटो दिख रहा हो कटघोरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम बिरदा निवासी आशु राजवाड़े (अशोक) 32 वर्ष के उम्र में पढ़ाई के साथ साथ अपने हाँथो के कलाकारी से हजारों चित्र बना कर हुनर दिखाते हुए ग्राम व आसपास में आशु राजवाड़े पेंटर के नाम से चर्चित हुआ है आंशु ने अपने हुनर से हजारों चित्रकारी करते हुए चित्र बनाया जिसमें छ ग मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, मां दुर्गा, सहित जीव जंतु का हूबहू कलाकृति से बनाया, आशु आने वाले समय में आगे जनरेशन को बढ़ाया जाएगा, ग्रामीण अंचल क्षेत्र में एक कलाकार अपने हाथों से चित्रकारी बनाकर अपना रोजी रोटी कमा रहा है इस कलाकारी चित्र को देखने के लिए आसपास के लोग भी आते हैं और उस फोटो को खरीदते भी हैं कई ऐसे भी हैं जो अपनी खुद का हूबहू फोटो बनवाने के लिए आते हैं आशु राजवाड़े अब जिला स्तरीय के साथ राज्य स्तरीय में अपना हुनर दिखाने के लिए तैयार हैं और यह भी बताया जा रहा है कि देश की सेवा में चित्रकारी के माध्यम से अपना हुनर दिखाने के लिए तैयार हैं ग्राम के सरपंच भैयाराम बियार ने भी तारीफ की है कि आशु राजवाड़े अशोक अपनी उम्र के साथ पढ़ाई करते हुए चित्रकारी में बहुत ही सुंदरता पूर्वक चित्र बनाया जाता है इसके लिए पंचायत भी उसका सम्मान करते हैं, वही के एक पूर्व शिक्षक मनहरण लाल राजवाड़े ने भी आशु राजवाड़े की मेहनत व लगन के बारे में भी बताया कि हमेशा अलग-अलग जगहों में जाकर चित्रकारी चित्र बनाया जाता है जिसमें माननीय प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी सहित अनेकों चित्र बनाया है ऐसे लोगों को जिला और राज्य में स्थान मिलना चाहिए ।।