जगदलपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- बस्तर संभाग के 4 नगर पंचायतों में हुए चुनाव परिणाम को लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा(Kawasi Lakhma in Jagdalpur) ने भाजपा पर निशाना साधा है. लखमा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के सभी बड़े नेताओं और केदार कश्यप ने खूब कोशिश की. लेकिन नगरीय निकाय चुनाव में उनके लिए नतीजा विफल रहा. बस्तर के चार नगर पंचायतों में भाजपा का सूपड़ा साफ हुआ (Excise Minister Kawasi Lakhma targeted Kedar Kashyap) है. भोपालपटनम में कांग्रेस ने 15 के 15 सीटों पर एक तरफा चुनाव जीता है.
पूर्व शिक्षा मंत्री को कोई फायदा नहीं मिला
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि पिछले 10 दिनों से सुकमा जिले के कोंटा नगर पंचायत में डेरा डाल बैठे पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप (Former Education Minister Kedar Kashyap) को चुनाव परिणाम को लेकर मुंह की खानी पड़ी. कांग्रेस ने यहां 15 में से 14 वार्डों में चुनाव जीता है. चुनाव में हार-जीत लगी रहती है, लेकिन भाजपा के इतने बड़े नेता और दो बार पूर्व शिक्षा मंत्री रहे केदार कश्यप को इतने दिनों तक डेरा डालने का कोई फायदा नहीं मिला.
आगामी चुनाव में किया जीत का दावा
लखमा ने कहा कि जिस तरह से नगरीय निकाय चुनाव के चार नगर पंचायतों में भाजपा ने कांग्रेस को परास्त किया. वैसे ही छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में एक बार फिर से कांग्रेस बस्तर के 12 के 12 सीटों में पूर्ण बहुमत हासिल कर जीत दर्ज करेगी.