कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना :-विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत पोड़ी व गोपालपुर में पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामेश्वरी विजय बहादुर जगत क्षेत्र क्रमांक 09 के द्वारा किया गया है ।जिसमें पोड़ी में प्रथम पुरस्कार 7777/- एवं कप द्वितीय पुरस्कार 5555/- एवं कप माननीय
श्रीमती रामेश्वरी विजय बहादुर जगत जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 09
के द्वारा प्रदान किया जाएगा। मैन ऑफ द सीरीज 1111/- एवं कप लव कुमार केवट तथा मैन आफ द मैच फाइनल में 555/- एवं कप आरिफ बेग (मोनू) के द्वारा प्रदान किया जाएगा l वही गोपालपुर में प्रथम इनाम 5001 रु व कप द्वितीय इनाम 2501 रु व कप रखा गया है जिसमें विशिष्ट अतिथि नवीन सिंह जनपद उपाध्यक्ष पाली रहेगें ।
दोनो कार्यक्रम में कारोना महामारी को देखते हुए सभी खिलाड़ी बन्धुओं से मास्क व सेनिटाइजर का उपयोग करने को कहा गया है ।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती रामेश्वरी विजय बहादुर जगत जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9,
अध्यक्षता होरी लाल बियार सरपंच ग्राम पंचायत पोड़ी विशिष्ट अतिथि एस डी साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत पोड़ी के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
आयोजन कमेटी में अध्यक्ष सुशील कश्यप ,उपाध्यक्ष अजय सारथी सचिव प्रवीण साहू सह सचिव रवि कुमार कोषाध्यक्ष माही बियार सह कोषाध्यक्ष सुरजीत डीजे तथा संरक्षकगण मिर्जा कय्यूम भाई पुर्व जनपद सदस्य,बिपिन कौशिक दुर्गेश जायसवाल रवि कांत शर्मा सुनील ठाकुर रघुनंदन कश्यप सनत कश्यप ओमप्रकाश कश्यप लव सर विजय राजपूत कुलदीप राजपूत बंटी कश्यप भुवन भास्कर पप्पू सारथी गजेंद्र ठाकुर चिरंजीवी यादव अशोक सरकार देवेंद्र कश्यप मगनलाल कश्यप लव कश्यप नीलू कश्यप अशोक सरकार इत्यादि
पंच गढ़ राजकुमार श्याम मिलाप श्याम सुखराम सुनीता प्रकाश नारायण नरेश लालबाई सुंदरानी उषा सिंह लक्ष्मीन पैकरा रवि कश्यप हेमलता सिंह सूरज कश्यप सुनीता सारथी सुकून भाई समुंद्र भाई बुंदे श्वरी चित्रलेखा आदि के इस कार्यक्रम में सराहनीय योगदान रहेगा।