आज लगेगा रोजगार मेला, 655 रिक्त पदों में भर्ती के लिए बेरोजगारों को सुनहरा अवसर लाइवलीहुड कॉलेज कोरबा में होगा आयोजन

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने कोरबा जिले के लाइवलीहुड कॉलेज में कल चार सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले के माध्यम से जिले के युवाओं को अपना भविष्य संवारने का सुनहरा मौका मिलेगा। रोजगार मेले में कुल 655 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिले के 10वीं, 12वीं पास तथा स्नातक युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। रोजगार के लिए युवाओं की भर्ती इंटरव्यू-प्लेसमेंट के माध्यम से की जाएगी। चयनित युवाओं को योग्यतानुसार पांच हजार से लेकर 12 हजार रूपए तक वेतन मिलेगा। रोजगार मेले में कुल 12 कंपनियां शामिल हो रही हैं। इसमें ऑटोराइडर प्रा. लिमिटेड कोरबा में सर्विस इंजीनियर के 10 पदों पर, कोरबा के एक्सिस बैंक लिमिटेड में सेल्स ऑफिसर के 1 पद, कोरबा के कृष्णा ऑटो राइडर्स प्रा लिमिटेड में सेल्स एग्जीक्यूटिव के 10 पदों पर युवाओं को अवसर दिए जाएंगे। इसी प्रकार शिवम आटोमोटिव में सेल्स पर्सन के 15 पद तथा कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के एक पद, एचडीएफसी बैंक में सेल्स ऑफिसर के 01 पद पर, कोरबा के इंडसइंड बैंक में बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के पद पर युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। जिले के तुलसी एजेंसी, एलाइड ऑटो, महादेवा कार्स प्रा. लिमिटेड, रेनाल्ट जिफ्सा, आई. एफ. एल. एस. वेदांता-बालको तथा एमजीआई कंपनियों में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, मैनेजर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, वर्कशॉप टेक्नीशियन, टीम लीडर, सेल्स कंसलटेंट, सी.आई. आई., फाइनेंसर के कुल 20 पदों पर भर्ती के लिए युवाओं को अवसर दिया जाएगा। रोजगार मेले में सिलाई मशीन ऑपरेटर, टेक्नीशियन, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रीशियन एंड फिटर, एम.आई.जी. वेल्डर के कुल 570 पदों पर तथा असिस्टेंट प्रोफेसर, मार्केटिंग, करियर एडवाइजर के कुल 14 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिले की इच्छुक युवा चार सितंबर को सुबह 11 बजे लाइवलीहुड कॉलेज कोरबा में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर अपना भविष्य बना सकते हैं।