आज फिर धसी सिंघाली भूमिगत खदान, बार-बार होने वाली इस घटना से लोगों में है डर का माहौल

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा :- कोरबा जिले के एसईसीएल सिंघाली भूमिगत कोयला खदान का ऊपरी हिस्सा आज फिर एकाएक धंस गया। जिस वक्त यह घटना हुई, संयोग से घटना स्थल पर कोई भी नहीं था।इस भूमि धसान की खबर आम हुई तो इसे करीब से देखने लोग पहुंचने लगे। जमीन के नीचे से कोयला को निकाला जा चुका है और भूमिगत खदान के ऊपर लोग निवासरत हैं।जिसकी वजह से यहां के लोग सारे हुए हैं।एसईसीएल प्रबंधन का कहना है कि मामले की जांच विशेषज्ञों की टीम कर रही है, उसके बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकेगा। कुछ दिन पूर्व भी यहां से 50 मीटर की दूरी पर जमीन धसक गई थी। जिसके कारण गांव वालों में काफी आक्रोश था, इस बार भी उतनी ही जमीन धसकी है लेकिन आसपास के कुछ क्षेत्र में दरार भी देखा गया है।

जमीन धंसने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पूर्व 10 दिवस पहले भी इसी क्षेत्र में जमीन धंसने की घटना हुई थी, जिसके बाद क्षेत्र के निवासियों में काफी आक्रोश भी था। घटना की जाँच के लिए आए SECL प्रबंधन के अधिकारीयों से ग्रामीणों की झुमा झटकी भी हुई थी परंतु इसके बाद भी प्रबंधन इस समस्या के प्रति गंभीर नहीं दिखा रहा है।