पीएम नरेंद्र मोदी यूपी को 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का देंगे उपहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 5 अक्टूबर को लखनऊ आ रहे हैं. प्रधानमंत्री यहां आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के तहत इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और तमाम परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.
लखीमपुर खीरी हिंसा : किसानों और सरकार में बनी बात, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी में किसानों की हुई मौत मामले में चल रहे बवाल के बीच सूबे की योगी सरकार और किसानों के बीच सहमति बन गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी में प्रशासन और किसानों के बीच चल रही बातचीत के बाद तय किया गया कि सभी मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. साथ ही 45-45 लाख रुपए प्रति परिवार आर्थिक सहायता मुआवजे के रूप में दिया जाएगा.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का छत्तीसगढ़ दौरा आज
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंच रही है. यहां वे बीजेपी के ‘सेवा ही समर्पण’ कार्यक्रम में शामिल होंगी.
देश और छत्तीसगढ़ की कल की वो बड़ी खबरें, जो बनी सुर्खियां
दिल्ली से विधायकों संग लौटे बृहस्पति, बीजेपी पर लगाया बघेल सरकार को अस्थिर करने का आरोप
आलाकमान से बिना किसी बातचीत के दिल्ली गए विधायक आखिरकार सोमावार को छत्तीसगढ़ पहुंच गए. ऐसे में एक बार फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए छत्तीसगढ़ में ही सियासी रंगमंच पर किरदारों की भूमिका का राजनीतिक दलों समेत आम लोगों को भी इंतजार रहेगा.
PUBLIC OPINION: किसी को भूपेश पर ही भरोसा तो कोई चाह रहा बदल जाएं मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर बयार चलने लगी है. इसको लेकर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. कोई भूपेश बघेल को ही दोबारा मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं तो कोई बदलाव की बात कह रहा है.
फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का सर्वर हुआ डाउन
फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का सर्वर सोमवार को अचानक डाउन हो गया है. रात करीब 9.15 बजे तीनों के सर्वर डाउन हो गए.
‘पेंडोरा पेपर्स’ में 300 से अधिक भारतीयों के नाम शामिल, तेंदुलकर-जैकी श्रॉफ-राडिया के नाम शामिल
दुनिया भर की 14 कंपनियों से मिले लगभग एक करोड़ 20 लाख दस्तावेजों की पड़ताल से भारत सहित 91 देशों एवं क्षेत्रों के सैकड़ों नेताओं, अरबपतियों, मशहूर हस्तियों, धार्मिक नेताओं और नशीले पदार्थों के कारोबार में शामिल लोगों के गुप्त निवेशों का खुलासा हुआ है. इसमें तेंदुलकर, अंबानी और नीरा राडिया समेत 300 से अधिक भारतीयों के नाम शामिल हैं.
Drugs case: आर्यन खान समेत तीनों आरोपियों की 7 अक्टूबर तक बढ़ी NCB रिमांड
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज में हो रही ड्रग्स पार्टी के मामले में रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार को उसे कस्टडी में लिया. जिसके बाद NCB ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों की रिमांड 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.
कोरोना से मौत पर 50 हजार रुपए मुआवजे को मंजूरी, आवेदन के 30 दिन के भीतर होगा भुगतान
देश की सर्वोच्च अदालत ने कोरोना से मौत मामले में मुआवजे को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को निर्देश दिया है कि मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपए मुआवजे की राशि दी जाए.
बंगाल में चुनाव बाद हिंसा : CBI, SIT ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में स्थिति रिपोर्ट दाखिल की
CBI और पश्चिम बंगाल पुलिस की SIT ने राज्य में चुनाव बाद हुई हिंसा के मामलों की जांच को लेकर सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में स्थिति रिपोर्ट दाखिल की.
सीएम बदले तो कम ही सही पर नुकसान तय, हाईकमान ने ले लिया है निर्णय बस उचित समय का इंतजार !
इन दिनों छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक का राजनीतिक माहौल गरम है. छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक बीते छह दिनों से दिल्ली में डटे हुए हैं. जबकि अब तो सीएम भूपेश बघेल भी दिल्ली पहुंच गए हैं. ऐसे में कई संभावनाओं को बल मिल रहा है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में युवा कैसे संवार सकते हैं भविष्य ?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) 30-40 साल तक ग्रो करेगा. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी (Artificial Intelligence Technology) को लोगों के लिए और सरल बनाने का काम किया जा रहा है. एक तरीके से इंटरनेट हमारी आदतों को पढ़कर हमें वही चीज दिखाता है जो हम देखना चाहते हैं
जगदलपुर नगर निगम के सामान्य सभा की बैठक में हंगामा
मंगलवार को जगदलपुर नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक हुई. इस बैठक में व्यक्तिगत टिप्पणी को लेकर निगम के नेता प्रतिपक्ष और सभापति के बीच जमकर बवाल हुआ. व्यक्तिगत टिप्पणी से नाराज विक्रम डांगी ने निगम नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे पर चढ़ाई कर दी और इस दौरान बीच-बचाव करने आए पक्ष विपक्ष के नेताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ.
बस्तर दशहरा पर्व में नहीं होगी बजट की कमी, CM ने दिया है भरोसा: दीपक बैज
जगदलपुर में 75 दिनों तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व (Bastar Dussehra festival) की रस्में शुरू हो चुकी है. 7 अक्टूबर से लेकर 19 अक्टूबर तक सभी रस्मों को पूरे विधि विधान के साथ संपन्न किया जाएगा. जिसको लेकर बस्तर प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) जारी किया है. जिसमें प्रमुख लोग ही इस बार शामिल हो सकेंगे.
बिलासपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत, 10 झुलसे
घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग का अमला सिम्स पहुंचा है. जहां बच्चों को उचित उपचार व्यवस्था उपलब्ध कराने प्रयास किए जा रहे हैं. अभी कई बच्चे गंभीर स्थिति में हैं.
खबर का असर: ट्रैफिक डीएसपी के खिलाफ एसपी ने दिए जांच के निर्देश
ट्रक मालिकों से प्रति ट्रक 500 रुपये महीना मांगने के आरोपों में घिरे ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार (Traffic DSP Shivcharan Singh Parihar) के खिलाफ के जांच के निर्देश दिये हैं.
Live In Relationship को लेकर क्या सोचता है आज का युवा, जानिए यहां
भारत में पुरानी परंपरा और रीत रिवाज को मानने वाले लोग निवास करते हैं. लेकिन आज के दौर में युवा वर्ग इन परंपराओं की बेड़ियां तोड़कर आगे बढ़ना चाहता है. जिसमें लिव इन रिलेशनशिप भी शामिल है. लेकिन भारतीय समाज में इस नये नवाचार को समाज के लोग भारतीय संस्कृति के खिलाफ मानते हैं. तो आईये हम आज की युवा पीढ़ी से ही जानते हैं कि क्या वाकई लिव इन रिलेशनशिप सही है या गलत..
उत्तराखंड में 31 दिसंबर तक NSA लागू, जानें क्या है ये कानून
राज्य सरकार ने उत्तराखंड में हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाया है. पूरे राज्य में दिसंबर तक के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) लागू कर दी है. इसके तहत सभी जिलाधिकारियों के अधिकारों में और बढ़ोत्तरी हो गई है.
नहीं रहे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के पीएस रह चुके शक्ति सिन्हा
1979 बैच के आईएएस अधिकारी शक्ति सिन्हा ने लगभग साढ़े तीन साल तक देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ काम किया था. 80 के दशक में वाजपेयी से मिले सिन्हा ने 1996 में नेता विपक्ष के सचिव के तौर पर उनके साथ काम करना शुरू किया था और उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद भी वे निजी सचिव के तौर पर अटल बिहारी वाजपेयी के साथ काम करते रहे. उन्होंने वाजपेयी के कार्यकाल पर ‘वाजपेयी : द ईयर्स दैट चेंज्ड इंडिया’ पुस्तक भी लिखी है.
डेविड जूलियस और अर्देम पटापाउटियन को मिला चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार
इस वर्ष का चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार अमेरिकी वैज्ञानिकों डेविड जूलियस और आर्डम पातापुतियन को दिए जाने की घोषणा की गई है. उन्हें तापमान और स्पर्श के लिए ‘रिसेप्टर’ की खोज के लिए यह सम्मान दिया गया है.
RSS के खिलाफ टिप्पणी मामले में जावेद अख्तर पर FIR दर्ज
मुंबई पुलिस ने गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के बार में कथित रूप से टिप्पणी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है.
राजनेताओं और फिल्मी सितारों के ‘बिगड़ैल’ बेटे, कोई नशे का आदी रहा तो किसी पर हत्या का आरोप
मुगल काल के बिगड़ैल शहजादों के किस्से काफी मशहूर रहे हैं. पीढ़ियां बीत गईं मगर मुहम्मद शाह रंगीला और अहमद शाह जैसे शाहजादों के किस्से अमर हो गए. वक्त के साथ सल्तनत और सुल्तान की व्यवस्था तो खत्म हो गई मगर हर दौर में रईस कम नहीं हुए. जब सत्ता की ताकत के साथ इन धनकुबेर की जुगलबंदी हुई तो बिगड़ैल शहजादों की नई किस्म भी पैदा हुई, जो हर नियम को ताक पर रखते रहे. रैश ड्राइविंग, मर्डर और नशाखोरी के आरोप इन रईसजादों पर लगे. जब शिकंजे में फंसे तो वह सुर्खियों में आए.
त्योहारों के सीज़न में ठगों से सावधान ! नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं साइबर ठग
क्या आप कभी साइबर फ्रॉड का शिकार हुए हैं ? क्या आप जानते हैं कि अगर ऐसा हो जाए तो आपको क्या करना चाहिए ? या साइबर ठग आपकी मेहनत की कमाई ठगने के लिए कौन-कौन से पैंतरे आजमाते हैं ?
LJP का चुनाव चिन्ह हुआ फ्रीज, पार्टी में दो फाड़ होने पर EC कैसे करता है सिंबल का फैसला ?
चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी का चुनाव चिन्ह फ्रीज कर दिया है. अब चुनाव चिन्ह किसे मिलेगा ? पार्टी में दो फाड़ होने पर आयोग कैसे लेता है फैसला ? क्या हैं इससे जुड़े नियम ?
IPL: आसान भाषा में समझिए IPL Playoff की रेस कैसे हुई दिलचस्प
आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में तीन टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है. चेन्नई सुपर किंग्स के बाद दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है. डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम सातवें पायदान पर पहुंच चुकी है. ऐसे में क्या प्लेऑफ में पहुंचने के उसके सारे रास्ते बंद हो चुके हैं?
लखीमपुर खीरी हिंसा : ETV BHARAT से बोले अखिलेश यादव- इतनी तानाशाही हिटलर के शासन काल में भी नहीं थी
लखीमपुर की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री व सपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए.
लखीमपुर खीरी हिंसा : सतीश चंद्र मिश्रा बोले- किसानों के लिए सड़क पर उतरेगी BSP
लखीमपुर खीरी मामले को लेकर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा शनिवार रात 12 बजे से घर में कैद हैं. ऐसे में रविवार को उन्होंने इस मसले पर ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि बीएसपी किसानों के लिए सड़क पर उतरेगी. उन्होंने घटना की जांच उच्च न्यायालय के जज की निगरानी में कराए जाने की मांग भी उठाई.