सेन्ट्रल छत्तीसगढ़
आज किसानों को प्रस्ताव देगी सरकार
दिल्ली बॉर्डर पर 13 दिनों से किसानों का आंदोलन चल रहा है. गृह मंत्री अमित शाह और 13 किसान नेताओं की मुलाकात हुई. सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लेने से इनकार कर दिया है. किसान नेता हनन मुल्ला के मुताबिक, सरकार बुधवार को लिखित में प्रस्ताव देगी, जिस पर किसान विचार करेंगे.
आज किसानों को प्रस्ताव देगी सरकार
वीर मड़ई मेले का आयोजन
छत्तीसगढ़ की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की जन्मभूमि पर सोनाखान में दो दिवसीय वीर मड़ई मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में आसपास के हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. वहीं शहादत दिवस 10 दिसंबर को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
वीर मड़ई मेले का आयोजन
चंदखुरी दौरे पर रहेंगे ताम्रध्वज साहू
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज नवा रायपुर और चंदखुरी के दौरे पर रहेंगे, जहां वे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे. PWD और पर्यटन विभाग के अधिकारी भी साथ में रहेंगे.
चंदखुरी दौरे पर रहेंगे ताम्रध्वज साहू
दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे मंत्री गुरु रूद्रकुमार
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे. वे वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे, साथ ही लोगों को सरकार के किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देंगे.
दुर्ग जिले दौरे पर रहेंगे मंत्री गुरु रूद्रकुमार
डॉ. किरणमयी नायक का मुंगेली दौरा
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक बुधवार को मुंगेली दौरे पर रहेंगी. डॉ. किरणमयी नायक को जब से महिला आयोग की जिम्मेदारी मिली है. किरणमयी नायक ताबड़तोड़ दौरा कर रही हैं, साथ ही प्रदेश के अलग-अलग कस्बों में जाकर महिलाओं से संबंधित मसलों का निपटारा कर रही हैं.
डॉ. किरणमयी नायक का मुंगेली दौरा
डी पुरंदेश्वरी आज बिलासपुर दौरे पर रहेंगी
छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के छत्तीसगढ़ दौरे का आज तीसरा दिन है. डी पुरंदेश्वरी आज बिलासपुर दौरे पर रहेंगी, जहां वह बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगी. इसके पहले सांसदों-विधायकों, भाजपा पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों और कोर कमेटी के सदस्यों से उन्होंने चर्चा की. भाजपा प्रभारी ने सख्त लहजे में मिशन- 2023 पर फोकस करने की हिदायत दी है.
डी पुरंदेश्वरी आज बिलासपुर दौरे पर रहेंगी
दो दिवसीय दौरे पर बंगाल जाएंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 9 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंचने वाले हैं. इस दौरान वह चुनाव मैनेजमेंट के लिए वर्चुअली 9 जिलों में पार्टी ऑफिस की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा वह अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
दो दिवसीय दौरे पर बंगाल जाएंगे बीजेपी अध्यक्ष नड्डा
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन आज
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी. सोनिया गांधी ने देश में कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन और कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया है.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन आज
सीएम शिवराज कलेक्टर्स समेत अधिकारियों की लेंगे बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज सुबह 11 बजे से बैठक होगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम शिवराज कलेक्टर्स-कमिश्नर्स, पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक की बैठक लेंगे. पहले यह कॉन्फ्रेंस सुबह 11.30 बजे से प्रस्तावित थी.
सीएम शिवराज कलेक्टर्स समेत अधिकारियों की लेंगे बैठक
महापौर और अध्यक्ष पद का आरक्षण
आज सुबह 11 बजे रवींद्र भवन में महापौर और अध्यक्ष पद के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी. प्रदेश के 407 निकायों के लिए चक्रानुसार आधार पर ये प्रक्रिया की जाएगी. प्रदेश में 16 नगर निगम, 99 नगर पालिकाएं और 292 नगर परिषद हैं. प्रदेश के पुराने 378 निकायों में से 315 का कार्यकाल समाप्त हो चुका है.