सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ –
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का गरियाबंद दौरा
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू आज गरियाबंद के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सभी विभागों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे, साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का गरियाबंद दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे नवनिर्मित आवासों का उद्घाटन
23 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीडी मार्ग पर संसद सदस्यों के लिए 76 नवनिर्मित आवासों का उद्घाटन करेंगे. इन आवासों का निर्माण गंगा, यमुना और सरस्वती नाम के तीन टावरों में किया गया है. ये 188 करोड़ रुपए की लागत से 27 महीनों के भीतर बनाए गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उत्तर प्रदेश में आज से खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय
कोरोना महामारी की वजह से यूपी में लंबे वक्त से स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में शिक्षण कार्य बंद हैं. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ऑनलाइन क्लासेज ही चल रही हैं, लेकिन अब राज्य की योगी सरकार ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने का निर्णय लिया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
50 दिन बाद पंजाब में ट्रेनों की आवाजाही होगी शुरू
50 दिनों बाद आज से पंजाब में दोबारा ट्रेनें चल सकेंगी. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पंजाब में किसानों ने पटरियां जाम कर दी थीं. सरकार और किसानों की बीच हुई बातचीत का सकारात्मक परिणाम निकला है. किसानों की ओर से पंजाब में अगले 15 दिनों तक ट्रेनों के संचालन करने की बात कही गई है.
पंजाब में ट्रेनों की आवाजाही
स्वसहायता समूहों के खाते में राशि डालेंगे एमपी के सीएम शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज स्वसहायता समूहों के खाते में राशि डालेंगे. सीएम शिवराज द्वारा स्वसहायता समूहों के खाते में 150 करोड़ रुपये की राशि पहुंचाई जाएगी. इस दौरान सीएम विभिन्न जिलों के हितग्राहियों से भी चर्चा करेंगे. इस वर्चुअल कार्यक्रम में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और राज्य मंत्री राम खेलावन भी शामिल होंगे.
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
देश के कई राज्यों में आज बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में आज से बारिश होने की संभावना है. विभाग ने बुलेटिन में बताया कि दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में भी 25 से 26 नवंबर तक बारिश हो सकती है.
देश के कई राज्यों में आज बारिश की संभावना
कॉमेडियन भारती सिंह की जमानत पर आज होगी सुनवाई
मुंबई की एक अदालत ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को चार दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने घर से गांजा बरामद होने पर दोनों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद अदालत भारती सिंह और उनके पति की जमानत याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगी.
कॉमेडियन भारती सिंह की जमानत पर होगी आज सुनवाई
माकपा और कांग्रेस की आज कोलकाता में रैली
कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी आज कोलकाता में एक संयुक्त रैली करने वाले हैं. इसे 2021 विधानसभा चुनाव से पहले दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की दिशा में एक कदम के तौर पर देखा जा रहा है. इस मुद्दे पर अनौपचारिक बातचीत जारी है.
माकपा और कांग्रेस की रैली
गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में आज से रात्रि कर्फ्यू
लगातार बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों ने रात्रि कर्फ्यू का एलान किया है. अब इस लिस्ट में गुजरात भी शामिल हो गया है. आज से गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में रात्रि कर्फ्यू रहेगा.
रात्रि कर्फ्यू गुजरात
देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस का आज से संचालन बंद
देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस का संचालन आज से नहीं होगा. अगले आदेश तक इसे बंद करने का निर्णय लिया गया है. नई दिल्ली से लखनऊ और लखनऊ से नई दिल्ली के बीच ये ट्रेन चलती थी.
तेजस का आज से संचालन बंद