आज दिनभर की वह बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सेंट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर..

(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- आज प्रयागराज का दौरा करेंगे राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज उत्तर प्रदेश (प्रयागराज) का दौरा करेंगे. इस दौरान वह उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नए भवन परिसर की आधारशिला रखेंगे. राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी. 

आज सरदारधाम भवन व छात्रावास का भूमि पूजन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज सरदारधाम भवन का लोकार्पण करेंगे और सरदारधाम-द्वितीय चरण के कन्या छात्रावास के निर्माण के लिए भूमि पूजन भी करेंगे. इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे. 

करनाल गतिरोध : किसानों, प्रसाशन के बीच एक और दौर की बातचीत आज

करनाल में शुक्रवार देर रात तक किसान नेताओं और प्रशासन के बीच वार्ता चली. ये वार्ता एसीएस देवेंद्र सिंह की मौजूदगी में हुई. खबर ये आ रही है कि किसानों और प्रशासन की ये बैठक सकारात्मक रही है. हालांकि बैठक में कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है, आज सुबह 9 बजे दोबारा प्रशासन के साथ बैठक होगी.

देश और छत्तीसगढ़ की कल की वो बड़ी खबरें, जो बनी सुर्खियां

धर्मांतरण पर बोली बीजेपी, आग के गोले से खेल रही है ‘सरकार’

प्रदेश में धर्मांतरण की राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी इसको लेकर अब बड़े आंदोलन की तैयारी में है. शुक्रवार को रायपुर के एकात्म परिसर में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आगे की रणनीति से पर्दा हटाया. 

महाकाल के दर्शन करने आई छत्तीसगढ़ महिला से धोखाधड़ी

छत्तीसगढ़ की रहने वाली एक महिला के साथ उज्जैन में ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है. महाकाल के दर्शन करने आई महिला के एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर ठगों ने महिला के अकाउंट से 40 हजार रुपए निकाल लिए. 

फिल्म नीति से छत्तीसगढ़िया फिल्म उद्योग को मिलेगी रफ्तार : अमरजीत भगत

छत्तीसगढ़ में सरकार ने फिल्म नीति को मंजूरी दे दी है. इसके बाद से प्रदेश में फिल्म सिटी के निर्माण का रास्ता भी खुल गया है. प्रदेश में एक बेहतरीन फिल्म सिटी का निर्माण करने की बात हो रही है. इन सभी मुद्दों पर ईटीवी भारत प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से बात की. उन्होंने कहा है कि फिल्म नीति से छत्तीसगढ़िया फिल्म उद्योग के साथ साथ देश के फिल्म उद्योग को भी रफ्तार मिलेगी. 

जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए फर्जी RT-PCR रिपोर्ट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार

ओडिशा पुलिस ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए फर्जी आरटी-पीसीआर नेगेटिव जारी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

कांग्रेस विधायक ने पुलिस अफसरों को दी खुलेआम धमकी, ‘हमारा भी टाइम आएगा, तब हिसाब करूंगा’

कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव ने पुलिस अफसरों को मंच से धमका दिया. उन्होंने कहा कि सुधर जाओ नहीं तो हमारी सरकार आने पर पूरा हिसाब करूंगा. लाखन बीजेपी सरकार (BJP Government) पर आरोप लगा रहे थे कि वो अफसरों के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज करवा रही है. 

आयकर विभाग ने तीन प्रमुख कमीशन एजेंट समूह के पंजाब, हरियाणा परिसरों की तलाशी ली

आयकर विभाग ने तीन प्रमुख कमीशन एजेंट समूह के पंजाब और हरियाणा स्थित कई परिसरों की तलाशी ली है. तलाशी से करोड़ों रुपये के बेहिसाब लेन-देन का पता चला है. आयकर विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 

भारत ‘टीम उतारने में असमर्थ’, टेस्ट सीरीज के नतीजे पर अस्पष्टता

कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने से भारतीय खिलाड़ियों की चिंता के मद्देनजर इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और आखिरी क्रिकेट टेस्ट शुक्रवार को रद्द कर दिया गया. सीरीज के नतीजे को लेकर अभी असमंजस है, चूंकि मेजबान बोर्ड ने पहले कहा, भारतीय टीम ने मैच गंवा दिया, लेकिन बाद में यह बयान वापस ले लिया. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने जो शुरुआती बयान जारी किया था, उसमें स्पष्ट तौर पर मैच गंवाने का जिक्र किया गया था. लेकिन संशोधित मीडिया विज्ञप्ति में इसे हटा दिया गया. 

‘चीन से आयात होने वाले एल्यूमीनियम उत्पादों पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश’

व्यापार उपचार महानिदेशालय ने अपनी जांच में निष्कर्ष निकाला है कि चीन से एल्यूमीनियम के कुछ फ्लैट-रोल्ड उत्पादों को औने-पौने दाम पर भारत भेजे जाने से घरेलू उद्योग प्रभावित हुए हैं. 

‘तालिबान प्रशासन के कई नाम संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध सूची में, सुरक्षा परिषद को सोचने होंगे कदम’

अफगानिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि देबोरा लियोन्स के अनुसार, नए तालिबान कैबिनेट के कई सदस्य संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध सूची में हैं, जिनमें प्रधानमंत्री, दो उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शामिल हैं. उन्होंने कहा कि आप सभी की आवश्यकता तय करें कि प्रतिबंध सूची और भविष्य की व्यस्तताओं पर प्रभाव के संबंध में कौन से कदम उठाने हैं. 

कपड़े का मास्क एक साल तक हो सकता है असरदार : अध्ययन

अमेरिका में शोधकर्ताओं ने कहा कि केएन-95 और एन-95 मास्क ने इन सूक्ष्म कणों में से 83-99 प्रतिशत को छानकर सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. शोधकर्ताओं ने कहा कि कपड़े का मास्क एक साल तक असरदार हो सकता है. 

ब्रिटेन अंडे, शुक्राणु, भ्रूण की सीमा 10 से बढ़ाकर 55 वर्ष करेगा

यूरोप के लोगों के पास जल्द ही परिवार शुरू करने की योजना बनाने के लिए समय होगा और स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि उसके पास अंडाणु, शुक्राणु और एम्ब्रियो को सुरक्षित रखने और समय बढ़ाने की तकनीकी है. 

VIDEO

VIRAL VIDEO: ‘बकरी’ ने दिए अंडे! मोहम्मद शमी की पत्नी ने शेयर किया वीडियो

भारतीय क्रिकेट मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने हाल ही में एक रील वीडियो शेयर किया है. वीडियो क्लिप में वे बच्ची की आवाज में एक्टिंग कर रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है.