आज दिनभर की वह बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सेंट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर..


(सेंट्रल छत्तीसगढ़) :-

पूर्व सांसद पप्पू यादव की तबीयत खराब
दरभंगा के DMCH अस्पताल में पूर्व सांसद पप्पू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद मेडिकल बोर्ड ने उन्हें पटना भेजने रेफर कर दिया है. पप्पू यादव की मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी किडनी में स्टोन है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.

पूर्व सांसद पप्पू यादव की तबीयत खराब

पूर्व सांसद पप्पू यादव की तबीयत खराब

कोरोना महामारी को लेकर पटना HC में सुनवाई
बिहार सरकार ने कोरोना को रोकने और मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत हाईकोर्ट में ब्यौरा देंगे. इस मामले में पटना हाईकोर्ट में ऑनलाइन सुनावई आज भी जारी रहेगी.

पटना हाईकोर्ट

पटना हाईकोर्ट

लाशों के आने का सिलसिला जारी
बक्सर के चौसा में महादेव घाट पर नदी किनारे बहकर लाशें आ रही हैं. बक्सर के डीएम के निर्देश पर वहां महाजाल लगा दिया गया है, इसके बावजूद लाशों के आने का सिलसिला जारी है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.

लाशों के आने का सिलसिला जारी

लाशों के आने का सिलसिला जारी

आज लॉकडाउन का 12 वां दिन
बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लॉकडाउन को 25 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. आज लॉकडाउन का 11वां दिन है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने को लेकर डीएम और एसएसपी-एसपी समेत तमाम अधिकारी सड़कों पर उतरेंगे. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.

बिहार में लॉकडाउन

बिहार में लॉकडाउन

कोरोना की रफ्तार पर नजर
बिहार में कोरोना महामारी का प्रकोप चरम पर है. इसको लेकर राज्य सरकार सतर्क है. हालांकि संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आई है. रिकवरी रेट भी बढ़ा है. लेकिन हर दिन हजारों की संख्या में नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. इस खबर पर भी हमारी नजर रहेगी.

कोरोना की रफ्तार पर नजर

कोरोना की रफ्तार पर नजर

प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी
बिहार में लॉकडाउन लागू है. लेकिन दूसरे राज्यों में अटके प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी है. राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और पटना एयरपोर्ट पर अन्य राज्यों से यात्री आ रहे हैं. सरकार इन्हें रोजगार देने का प्रयास कर रही है. इस पर भी हमारी नजर रहेगी.

प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी

प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी

बिहार का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अभी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. निम्न दाब का केंद्र भी बना हुआ है. चक्रवाती हवा की ट्रफ लाइन भी अभी गुजर रही है. यह दशा अभी कम से कम दो दिन और जारी रहेगी. इस तरह प्रदेश का उच्चतम और औसत तापमान लगातार नीचे बना रहेगा.

बिहार का मौसम

बिहार का मौसम

रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर एक्शन
कोरोना महामारी में मरीजों के इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाजारी सामने आ रही है. ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तारियां भी हो रही हैं. इससे संबंधित खबरों पर हमारी नजर रहेगी.

ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर एक्शन

ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर एक्शन

बंगाल में आज से 30 मई तक लॉकडाउन
पश्चिम बंगाल में भी लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. इसके मुताबिक, 16 मई से 30 मई तक बंगाल में लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं ही चालू रहेंगी.

लॉकडाउन

लॉकडाउन

‘2-डीजी’ दवा तैयार, 10 हजार डोज आज या आज मिलने की उम्मीद
डीआरडीओ ने ‘2-डीजी’ दवा तैयार कर ली गई है, जो कोरोना महामारी से लड़ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. इस दवा की 10 हजार डोज का पहला बैच आज मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही भविष्य को देखते हुए इसके उत्पादन को बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है.

'2-डीजी' दवा तैयार

‘2-डीजी’ दवा तैयार