आज दिनभर की वह बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सेंट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर..

अमित शाह आज शिलॉन्ग स्थित एनईएसएसी का कर सकते हैं दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 जुलाई को शिलांग स्थित नॉर्थ ईस्टर्न स्पेस ऐप्लिकेशन सेंटर (एनईएसएसी) का संभवत: दौरा करेंगे और इलाके में अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे.

Union Home Minister Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

आज से होगा गुजरात हाईकोर्ट की कार्यवाही का सीधा प्रसारण

गुजरात हाईकोर्ट 17 जुलाई से अपनी कार्यवाही का लाइव स्ट्रीमिंग करने जा रहा है. इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा और ई-कमेटी के चेयरमैन न्यामूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ मौजूद रहेंगे.

gujrat high court

गुजरात हाईकोर्ट

महंगाई को लेकर आज से राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम और अन्य जरूरी वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस 17 जुलाई को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी. पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें कम करने की मांग करते हुए पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाएगी.

Congress will protest nationwide from today on inflation

महंगाई को लेकर आज से राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई आज

चीन से जासूसी करने के आरोपी और स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा की मनी लाउंड्रिंग के मामले में दायर जमानत याचिका पर आज पटियाला हाउस कोर्ट सुनवाई कर सकता है.

patiyala house court

पटियाला हाउस कोर्ट

सीएम जयराम ठाकुर का दिल्ली दौरा आज

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को नई दिल्ली के दौरे पर जाएंगे. दो दिवसीय दौरे के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड के अलावा प्रस्तावित उपचुनाव पर चर्चा कर सकते हैं.

cm jairam thakur

सीएम जयराम ठाकुर

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी आज से चलाएगी बिजली गारंटी अभियान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के एलान के बाद आम आदमी पार्टी 17 जुलाई से उत्तराखंड में बिजली गारंटी अभियान शुरू करेगी. इस अभियान के माध्यम से आप कार्यकर्ता 20 लाख से ज्यादा घरों तक पहुंचेंगे.

cm arvind kejriwal

सीएम अरविंद केजरीवाल

श्रद्धालुओं के लिए आज से खुलेगा सबरीमाला मंदिर

केरल का सबरीमाला मंदिर 17 जुलाई से 5 दिनों के लिए श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा है. मासिक पूजा के लिए खोले जा रहे मंदिर में श्रद्धालुओं को 48 घंटे पुरानी कोरोना रिपोर्ट ले जाना आवश्यक है और आरटीपीसीआर नगेटिव रिपोर्ट वाले भक्तों को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

sabrimala temple

सबरीमाला मंदिर

विवेक सागर टोक्यो ओलंपिक में करेंगे भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व

होशंगाबाद के विवेक सागर 17 जुलाई को भारत से टोक्यो के लिए रवाना होंगे. सागर, जापान के टोक्यो शहर में 23 जुलाई से 08 अगस्त तक ओलिंपिक खेल शुरू हो रहे हैं. विवेक सागर 23 जुलाई से प्रारंभ होने जा रहे टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं.

Vivek Sagar in Tokyo Olympics

टोक्यो ओलंपिक में विवेक सागर

सांसद और एक्टर रवि किशन का जन्मदिन आज

आज भोजपुरी फिल्मों के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले एक्टर रवि किशन का जन्मदिन है. उन्होंने न सिर्फ भोजपुरी बल्कि हिंदी और साउथ इंडियन सिनेमा में भी अपनी अलग छाप छोड़ी. 17 जुलाई 1969 को उनका जन्म हुआ था. वे उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने पंडित जी बताई न बियाह कब होई, तेरे नाम, टीवी सीरियल हैलो इंस्पेक्टर समेत कई फिल्मों में काम किया. वे गोरखपुर सदर से बीजेपी सांसद भी हैं.

actor ravi kishan

सांसद और एक्टर रवि किशन का जन्मदिन आज

छत्तीसगढ़ में अब तक 370.2 मिमी औसत वर्षा

छत्तीसगढ़ में 16 जुलाई तक 370.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. सुकमा में सर्वाधिक 703.3 मिमी और मुंगेली जिले में सबसे कम 259.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. आज भी कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.

rain in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना