आज दिनभर की वह बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सेंट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर..

(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार आज

कांग्रेस के कद्दावर नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार आज रामपुर बुशहर के जोगनी बाग स्थित राज परिवार के श्मशान घाट में राजसी परंपरा के साथ होगा. अपने चहेते नेता की मौत की खबर के बाद व्यापारियों ने तीन दिन के लिए रामपुर बाजार को बंद रखा गया है.

big-news-and-programs-of-10-july

वीरभद्र सिंह का आज अंतिम संस्कार

आज होगा विक्रमादित्य का राजतिलक

वीरभद्र के अंतिम संस्कार से पहले आज पुरानी परंपराओं का निर्वहन करते हुए विक्रमादित्य सिंह का राज महल में राजगद्दी पर राजतिलक किया जाएगा. उसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी. हिमाचल के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह का 13 वर्ष की उम्र में बुशहर रियासत के 122वें राजा के रूप में राजतिलक हुआ था. रामपुर रियासत में यह प्रथा रही है कि राजा का अंतिम संस्कार तब तक नहीं होता, जब तक अगले उत्तराधिकारी का राजतिलक न हो, क्योंकि राज गद्दी को खाली नहीं छोड़ा जाता.

big-news-and-programs-of-10-july

विक्रमादित्य का आज राजतिलक

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज वीरभद्र सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. शिमला से 11 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर रामपुर पहुंचेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4 बजे पंजाब के मोहाली पहुंचेंगे. जहां शे दिल्ली होते हुए शाम को रायपुर लौट आएंगे. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नामित किया है. प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी नाम है.

big-news-and-programs-of-10-july

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

नेशनल लोक अदालत का आयोजन

छत्तीसगढ़ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा. एक दिन की इस लोक अदालत में अब तक 40 हजार से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं. खास बात रहेगी कि इस बार कोरोना के कम केसेस को देखते हुए ई लोक अदालत के साथ-साथ फिजिकल लोक अदालत का भी आयोजन राज्य स्तर पर हर कोर्ट में किया जाएगा. इसके लिए 300 से अधिक बेंच का गठन किया गया है.

RSS की महाबैठक का दूसरा दिन आज

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 9 जुलाई को शुरु हुई RSS की महाबैठक का आज दूसरा दिन है. 10 जुलाई को बैठक में 11 क्षेत्रों के प्रचारक शामिल होंगे. इसके साथ ही संघ के सातों कार्य विभाग के अखिल भारतीय प्रमुख और सह प्रमुख शामिल होंगे.

big-news-and-programs-of-10-july

RSS की महाबैठक का दूसरा दिन आज

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जन्मदिन आज

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज जन्मदिन है. 10 जुलाई 1951 को उनका जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ था. आज वें 70 साल के हो गए हैं.

big-news-and-programs-of-10-july

राजनाथ सिंह

क्रिकेटर सुनील गावस्कर का जन्मदिन आज

आज ही के दिन भारतीय क्रिकेट के लिटिल मास्टर के नाम से पुकारे जाने वाले सुनील गावस्कर का जन्म हुआ था. इनका पूरा नाम सुनील मनोहर गावस्कर है. दुनिया के सर्वकालिक महान सलामी बल्लेबाजों में शुमार गावस्कर का जन्म 10 दिसबंर 1949 को मुंबई में हुआ था.

big-news-and-programs-of-10-july

सुनील गावस्कर का आज जन्मदिन

राष्ट्रीय मछुआरा दिवस आज

मछुआरा दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली समितियों एवं मछुआरों का सम्मान तथा प्रशिक्षण भवन का लोकार्पण सुबह 11:40 बजे होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसीराम सिलावट और मुख्य अतिथि डॉ. प्रभुराम चौधरी होंगे.

big-news-and-programs-of-10-july

मछुआरा दिवस आज

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज होगी मूसलाधार बारिश

प्रदेश के कई जिलों में आज मध्यम और भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों के लिए 24 से 48 घंटे के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया था. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यता मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है.

big-news-and-programs-of-10-july

कई जिलों में होगी बारिश