(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक आज
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 26 जून से अलग-अलग विभागों की ताबड़तोड़ बैठकें ले रहे हैं. इसी कड़ी में वे ऊर्जा विभाग की बैठक लेंगे. दोपहर 12 बैठक शुरू होगी. मीटिंग में विभाग के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभागीय कामों की समीक्षा होगी.
भूपेश बघेल
मेडिकल कॉलेज की स्वशासी समिति की बैठक
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज रायपुर मेडिकल कॉलेज की स्वशासी समिति की बैठक में शामिल होंगे. मेडिकल कॉलेज में सुबह साढ़े 10 बजे बैठक आयोजित होगी.
टीएस सिंहदेव
आज से देख सकेंगे सिनेमा
राजधानी रायपुर में आज से थियेटर शुरु होंगे. पिछले 3 महीनों से थियेटर बंद पड़े थे. लंबे समय बाद दोबारा थियेटर शुरू हो रहे हैं.
आज से खुलेंगे थियेटर
बीजेपी महिला मोर्चा करेगी घेराव
कवर्धा में आज बीजेपी महिला मोर्चा और क्षेत्र की महिलाएं लोहारा थाना का घेराव करेंगी. आदिवासी महिला से बदसलूकी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नाराज है बीजेपी महिला मोर्चा.
गुरु रुद्रकुमार का आज दुर्ग दौरा
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार आज दुर्ग जिले के अहिवारा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. दोपहर 12 बजे वे रायपुर से रवाना होंगे.
आज भगत की प्रेस कॉन्फ्रेंस
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री आज सरगुजा कुटीर विधायक कॉलोनी पुरैना स्थित निवास कार्यालय में विभागीय काम-काज की समीक्षा करेंगे. भगत का खाद्य एवं संस्कृति मंत्री के रूप में दो साल का कार्यकाल आज पूरा हो रहा है. विभागीय समीक्षा बैठक के बाद दोपहर एक बजे वे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.
अमरजीत भगत
शब्बीर शाह की जमानत याचिका पर हो सकती है सुनवाई
टेरर फंडिंग के मामले में जेल में बंद शब्बीर शाह की जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट आज सुनवाई कर सकता है. शब्बीर शाह तिहाड़ जेल में दो मामलों में जेल में बंद है. एक मामला टेरर फंडिंग का है और दूसरा मनी लॉन्ड्रिंग का है. शब्बीर शाह के खिलाफ 2005 के मनी लॉन्ड्रिंग के केस में 2007 में केस दर्ज किया गया था. शब्बीर शाह को 25 जुलाई 2017 को ED ने गिरफ्तार किया था.
लाल किला हिंसाः तीस हजारी कोर्ट में पेश हो सकते हैं आरोपी
26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हिंसा हुई थी. उपद्रवी लाल किले के भीतर भी घुस गए थे और लाल किले की प्राचीर पर निशान साहब का झंडा फहराया था. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों के साथ हिंसक झड़प में पुलिस के कई जवान जख्मी हो गए. मामले के आरोपी आज तीस हजारी कोर्ट में पेश हो सकते हैं.
स्थायी संसदीय समिति की आज फेसबुक-गूगल इंडिया से मीटिंग
संसद की सूचना सूचना प्रौद्योगिकी की स्थाई संसदीय समिति ने फेसबुक और गूगल इंडिया के प्रतिनिधियों को मीटिंग के लिए बुलाया है. वहीं इससे पहले फेसबुक के प्रतिनिधियों ने संसदीय समिति को सूचित किया था कि उनकी कंपनी की नीतियां कोविड -19 प्रोटोकॉल के कारण अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से पेश होने की अनुमति नहीं देती हैं.
स्थायी संसदीय समिति की आज फेसबुक गूगल इंडिया से मीटिंग
बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया की बोर्ड मीटिंग आज
बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड आज बड़ा ऐलान करने वाली है. कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होने वाली है. कंपनी ने इसकी जानकारी बीएसई को दी है.
बाबा रामदेव