(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- आज देश और छत्तीसगढ़ की वो खबरें जिन पर बनी रहेगी नजर
प्रधानमंत्री मोदी आज सचिवों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सचिवों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. पिछले दिनों केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ हुए ‘चिंतन शिविर’ के बाद प्रधानमंत्री ने यह समीक्षा बैठक बुलाई है.
अमित शाह का आज जबलपुर दौरा, उज्ज्वला-2.0 योजना का करेंगे शुभारंभ
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को जबलपुर में जनजातीय नायक अमर शहीद राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने की उज्ज्वला -2.0 योजना का शुभारंभ करेंगे.
गोवा के स्वास्थ्यकर्मियों व टीकाकरण के लाभार्थियों से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री
गोवा में शत प्रतिशत आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दिये जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वहां के स्वास्थ्यकर्मियों और टीकाकरण के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गोवा के लोगों से संवाद करेंगे.
देश और छत्तीसगढ़ की कल की वो बड़ी खबरें, जो बनी सुर्खियां
पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन पर राष्ट्रपति, शाह, राहुल समेत दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन (PM Narendra Modi 71th Birthday) पर शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय मंत्रियों, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें शुभाकमनाएं दीं और उनके दीर्घायु होने की कामना की.
पीएम के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, लगे 2.50 करोड़ से अधिक डोज
देशभर में आज पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. आज के दिन रिकॉर्ड कोरोना टीकाकरण हो रहा है. 2.50 करोड़ से अधिक डोज लगाई गईं. बता दें की भारत में देश में कोरोना (Corona) के खिलाफ 21 जून को 88.09 लाख और 27 अगस्त को 1.03 करोड़ के रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ था. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी के जन्मदिन पर भी रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है.
अफगान संकट पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- सत्ता परिवर्तन समावेशी नहीं
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में डिजिटल तरीके से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम का हमारे जैसे पड़ोसी देशों पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन बिना बातचीत के हुआ है.
डीजल-पेट्रोल अभी GST के दायरे में नहीं, जानिए क्या हुए बड़े फैसले
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद ने शुक्रवार को बड़े फैसले लिए. पेट्रोल, डीजल अभी जीएसटी (GST) के दायरे में नहीं आएंगे, बायोडीजल पर 5 प्रतिशत कर लगाने का फैसला लिया गया. कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा कीट्रूडा पर अब पहले के 12 प्रतिशत के बजाए 5 फीसदी कर लगेगा.
कांकेर में पेशी पर आया कैदी फरार, तलाश में जुटी पुलिस
कांकेर में न्यायालय पेशी के लिए लाया गया आरोपित लॉकअप से पुलिस जवान को धक्का देकर फरार हो गया. लूट के आरोपित के फरार होने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस जवान उसके पीछे भागे लेकिन आरोपित दीवार फांद कर भाग निकला.
छत्तीसगढ़ में सूबेदार, उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर के 975 पदों पर निकली सीधी भर्ती
छत्तीसगढ़ सरकार की अनुमति प्राप्त होने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस के सूबेदार, उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर के 975 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. सभी आवेदकों को भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिये ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू की जाएगी.
छत्तीसगढ़ में चेक पोस्ट को लेकर कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने
केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा देशभर में राज्यों की सीमाओं पर लगाए गए चेक पोस्ट को हटाने का का निर्देश दिया गया है. लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार इस चेक पोस्ट को हटाने पर सहमत नजर नहीं आ रही है.
सचिन वाजे ने ईडी से कहा- देशमुख चाहते थे कि अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार किया जाए
मुंबई पुलिस के बर्खास्त अधिकारी सचिन वाजे ने आरोप लगया है कि महाराष्ट्र के तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख चाहते थे कि रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को टीआरपी घोटाला मामले में गिरफ्तार किया जाए.
पंजाब की राजनीति के ‘राखी सावंत’ हैं सिद्धू : राघव चड्ढा
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) नेता राघव चड्ढा ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला है. चड्ढा ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब की राजनीति का ‘राखी सावंत’ बताया है.
मनोज वाजपेयी के पिता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, शूटिंग छोड़ दिल्ली निकले एक्टर
बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी के पिता दिल्ली में एक अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टरों के मुताबिक एक्टर के पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, जब मनोज वाजपेयी को पिता के बीमार होने की खबर मिली तो वह केरल में शूटिंग छोड़ दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. मनोज वाजपेयी के पिता राधाकांत वाजपेयी एक किसान हैं.
PM के बर्थ-डे पर कांग्रेस का तंज, कहा- आपकी ‘विफलताओं’ की कीमत चुका रहा देश
कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पिछले 7 वर्षों में मोदी सरकार की ‘विफलताओं’ के 7 बिंदुओं को सूचीबद्ध किया.
सुरक्षा कारणों से न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द
पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए लाहौर जाने से पहले, पक्ष को रावलपिंडी में पहले तीन एकदिवसीय मैचों में शुक्रवार को पाकिस्तान से खेलना था. न्यूजीलैंड को साल 2003 के बाद से पाकिस्तान की धरती पर अपना पहला मैच खेलना था.
देश के आठ उच्च न्यायालयों को मिलेंगे चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की सिफारिश
कलकत्ता उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम द्वारा इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की.
तेलंगाना में शाह बोले- मजलिस वालों से नहीं डरती भाजपा, हम तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करते
गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के निर्मल में एक जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान शाह ने कहा कि 2024 में तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनने वाली है, भाजपा सरकार बनने के बाद 17 सितंबर को राज्य के अधिकृत कार्यक्रम करके हैदराबाद विमोचन दिन को जन-जन के साथ बनाएंगे, जो डरते हैं वो डरें, भाजपा नहीं डरती मजलिस वालों से. हम तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करते.
MUST READ :
EXPLAINER
बीएसई का मार्केट कैप 3.54 ट्रिलियन डॉलर, अभी तो और बनेंगे शेयर बाजार में रिकॉर्ड ?
बीएसई को 3.54 ट्रिलियन का मार्केट बनाने और सेंसेक्स को 59 हजार के मैजिक नंबर तक पहुंचाने में खुदरा निवेशकों का बड़ा योगदान है. निवेश के लालायित मध्यम और छोटे निवेशकों की हालत यह है कि वह नए आईपीओ का जोरदार स्वागत कर रहे हैं. अभी भारत का शेयर बाजार कई नए कीर्तीमान गढ़ने वाला है. इसका फायदा उन निवेशकों को होगा, जो लंबे समय से मार्केट में निवेश कर रहे हैं.
क्या विराट कोहली T20 कप्तानी छोड़ने के लिए मजबूर हो गए थे ?
विराट कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान क्या किया, क्रिकेट के प्रशंसक इसके पीछे का कारण ढूंढने लगे. पिछले दिनों बीसीसीआई में छनकर आ रही चर्चाओं और मैचों में विराट के प्रदर्शन को देखते हुए कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. जानिए क्या है विराट के इस फैसले का कारण.
दो साल से रेप के मामलों में क्यों सबसे आगे है राजस्थान ? देश महिलाओं के खिलाफ अपराध की जड़ क्या है ?
NCRB की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक देश में साल 2020 के दौरान अपराध कम हुआ है और इसकी वजह लॉकडाउन है. अगर आपको भी ऐसा लगता है तो ये रिपोर्ट आपको सोचने पर मजबूर कर देगी. अब सवाल है कि आखिर क्यों बढ़ रहे हैं महिलाओं के खिलाफ अपराध ? इन अपराधों पर कैसे लगेगी लगाम ?
EXCLUSIVE :
कहां तक पहुंची बुलेट ट्रेन, रेल नेटवर्क से कब तक जुड़ेगा पूरा भारत, जानिये रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सफाई का जायजा लेने पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की निर्माण प्रक्रिया (Bullet train project in india) के बार में बताया. साथ ही कहा कि 15 अगस्त 2023 तक पूरे देश को रेल नेटवर्क से जोड़ दिया जायेगा.
ईटीवी भारत से बोले वित्त राज्य मंत्री, जीएसटी काउंसिल के फैसलों से व्यापारियों को लाभ
जीएसटी (Goods and Services Tax-GST) काउंसिल की 45 वीं बैठक को लेकर ईटीवी भारत ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से खास बातचीत की.
किसानों के लिए पीएम मोदी से रिटर्न गिफ्ट की उम्मीद नहीं : राकेश टिकैत
प्रधानमंत्री मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी सेवा और समर्पण अभियान चला रही है. वहीं विपक्षी पार्टियां बेरोजगार दिवस के रूप में इस दिन को मना रही हैं. इस मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उन्हें भी किसानों के लिए पीएम मोदी से रिटर्न गिफ्ट की कोई उम्मीद नहीं है.
VIDEO
केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल पत्नी की चप्पल में लगा कीचड़ समर्थकों ने किया साफ, वीडियो वायरल
केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल (Central Minister Prahlad Patel) की पत्नी की चप्पल में कीचड़ (Slippers In Mud) लगने और फिर उसे समर्थकों द्वारा साफ करने का एक वीडियो (Video) चर्चित हो रहा है. पटेल यहां एक पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचे थे. वहीं पर ये घटनाक्रम हुआ. वहां मौजूद उनके ही किसी समर्थक ने ये वीडियो बना लिया