![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG_20201011_073104.jpg)
सेंट्रल छत्तीसगढ़ :-
मरवाही विधानसभा उपचुनाव के मतदान आज
मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए आज वोटिंग होगी. निर्वाचन आयोग ने इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मरवाही विधासभा उपचुनाव में आज सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. चुनाव के मद्देजनर कुल 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 126 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. वहीं आज प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी. 10 नवंबर को मरवाही उपचुनाव के नतीजे आएंगे.
![big-news-and-programs-of-3-november](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9408443_1.jpg)
मरवाही विधानसभा उपचुनाव के मतदान आज
मरवाही उपचुनाव में कोरोना संक्रमित भी दे सकेंगे वोट
आज मरवाही उपचुनाव में दिव्यांग और 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग डाक मतपत्र का इस्तेमाल कर सकेंगे. कोरोना संक्रमित या संदिग्ध मरीज जिनकी रिपोर्ट न आई हो या होम आइसोलेटेड मरीज भी मतपत्र के जरिए अपना मत दे सकेंगे. इस चुनाव में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना प्रभावित मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. जिसके तहत कोरोना प्रभावित मतदाताओं को वोटिंग के अंतिम 1 घंटे में मतदान की सुविधा प्रदान की गई है.
![big-news-and-programs-of-3-november](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9408443_2.jpg)
मरवाही उपचुनाव में कोरोना संक्रमित भी दे सकेंगे वोट
बिहार विधानसभा का रण: दूसरे चरण में 94 सीटों पर वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के रण में सभी पार्टियों ने अपना पूरा दमखम लगा दिया है. आज दूसरे चरण का मतदान है. इस चरण में एक तरफ राजद अपनी पिछली कामयाबी दोहराना चाहेगा, तो वहीं चिराग पासवान और थर्डफ्रंट भी किंगमेकर बनने की कोशिश करेंगे. माना जा रहा है कि दूसरे चरण में मुख्य मुकाबला राजद और जदयू के बीच है. हालांकि, राजद 94 में से 28 सीटों पर भाजपा को सीधी टक्कर दे रहा है.
बिहार में आज बरसेंगे सीएम भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिहार दौरे पर रहेंगे. वहां कदवा विधानसभा सीट पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए वो सुबह 12 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से विशेष प्लेन में सवार होकर 2 बजे बागडोगरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से 12:40 बजे बिहार के कटिहार जिले के कदवा पहुंचेंगे. कदवा विधानसभा में ही 2:45 से 3:45 तक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
बिहार में आज बरसेंगे सीएम बघेल
बिहार में आज गरजेंगे मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के अररिया और सहरसा जिलों में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी मंगलवार की सुबह 11 बजे अररिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 12:40 बजे सहरसा में नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
![big-news-and-programs-of-3-november](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9408443_4.jpg)
बिहार में आज गरजेंगे मोदी
बिहार में गूंजेगी राहुल की दहाड़
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कटिहार और किशनगंज में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के लिए आज बिहार में होंगे. जिन जिलों में मोदी और गांधी आज आएंगे, वहां बिहार विधानसभा के अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा.
![big-news-and-programs-of-3-november](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9408443_5.jpg)
बिहार में गूंजेगी राहुल की दहाड़
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज दुर्ग जिले के विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मंत्री साहू सवेरे 10 बजे रायपुर से कार से प्रस्थान करेंगे और 11 बजे ग्राम बेलौदी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वे पूर्वाह्न 11.45 बजे ग्राम मालूद, दोपहर 12.30 बजे ग्राम नगपुरा, 1.15 बजे ग्राम गनियारी, 2.30 बजे ग्राम बोरई, दोपहर 3.15 बजे ग्राम दमोदा, शाम 4 बजे ग्राम खुरसीडीह, शाम 4.45 बजे ग्राम खुरसुल और शाम 5 बजे ग्राम पीपरछेड़ी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे 6 बजे ग्राम पीपरछेड़ी से प्रस्थान कर वापस रायपुर आएंगे.
![big-news-and-programs-of-3-november](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9408443_6.jpg)
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज दुर्ग दौरे पर रहेंगे
बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे आज मंत्री रुद्र गुरु
छत्तीसगढ़ के पीएचई मंत्री बेमेतरा दौरे पर रहेंगे. जहां वह सतनाम संदेश यात्रा में शामिल होंगे. सतनाम संदेश यात्रा जिले के कठिया, जेवरा, पथर्रा, बेमेतरा, चारभाटा, झाल, अंधियारखोर, नवागढ़, सम्बलपुर से गुजरेगी. यात्रा के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य रहेगा.
![big-news-and-programs-of-3-november](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9408443_7.jpg)
बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे आज मंत्री रुद्र गुरु
एमपी में आज 28 सीटों पर मतदान
मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. जिसके लिए आज मतदान हो रहा है. इस उपचुनाव में 355 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. प्रदेश के इतिहास में पहली बार एक साथ इतनी सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. 19 जिलों में 9,361 मतदान केन्द्रों पर शाम 6 बजे तक होने वाले मतदान में 63.67 लाख मतदाता 355 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
![big-news-and-programs-of-3-november](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9408443_8.jpg)
एमपी में आज 28 सीटों पर मतदान
बेमेतरा में आज मजदूर करेंगे चक्काजाम
बेमेतरा में धान संग्रहण केंद्र में कार्यरत 180 मजदूरों को पिछले छह महीने से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. इससे इन मजदूरों में नाराजगी है. आक्रोशित मजदूरों ने मजदूरी की राशि की मांग को लेकर बेमेतरा बेरला मुख्य मार्ग पर आज दोपहर 12 बजे से चक्काजाम करेंगे.
![big-news-and-programs-of-3-november](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9408443_9.jpg)
बेमेतरा में आज मजदूर करेंगे चक्काजाम
नगर पालिका परिषद में सामान्य सभा की बैठक
कटघोरा नगर पालिका परिषद में आज सामान्य सभा की बैठक होने जा रही है. बैठक में मीडियाकर्मियों के मौजूदगी की मांग रखी गई है. यह बैठक काफी महीनों के बाद आयोजित हो रही है. लिहाजा सभा के हंगामेदार होने के आसार हैं. बैठक में चर्चा के लिए 11 एजेंडे रखे गए हैं. इनमें पालिका क्षेत्र में हुए निर्माण कार्य, कोरोना काल के दौरान राशन की खरीदी समेत अन्य मुद्दे शामिल हैं.
![big-news-and-programs-of-3-november](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9408443_10.jpg)
नगर पालिका परिषद में सामान्य सभा की बैठक
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)