आज दिनभर की बड़ी खबरो पर सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर….

(सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ )


सीएम आज करेंगे वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की शुरुआत

सीएम भूपेश बघेल

रविवार को वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुभारंभ करेंगे. यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम 5 जून को आयोजित होने वाला था, लेकिन मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर भारत सरकार ने 5 जून को एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया था.

आज अपरा एकादशीअपरा एकादशी

रविवार को मनाया जाएगा अपरा एकादशी. अपरा एकादशी को जल क्रीड़ा एकादशी के रूप में भी जाना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु के सहस्त्रनाम विष्णु चालीसा का पाठ करने से अत्यंत लाभ मिलता है. इस दिन कुंवारी कन्या को व्रत रखने से सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है.

5 राज्यों के चुनाव से पहले बीजेपी में मंथन का दौर जारीबीजेपी की बैठक

2022 भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण है और उसे देखकर ही पार्टी चुनावी मोड में आ चुकी है. दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक चल रही है. आज राज्यों के प्रभारियों के साथ बैठक की जाएगी.

उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रभारी राज्यपाल से करेंगे मुलाकातआनंदीबेन पटेल

उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रभारी राधा मोहन आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करेंगे.

दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु ने बढ़ाए लॉकडाउनलॉकडाउन

कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु ने लॉकडाउन बढ़ा दिया है. इस दौरान कुछ रियायत दी गई है.

एमपी में वीकेंड लॉकडाउनलॉकडाउन वीकेंड

आज मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में वीकेंड लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेगी.


जूडा की हड़तालजूडा की हड़ताल

मध्यप्रदेश में जूनियर डॉक्टरों का हड़ताल आज भी जारी रहेगी. दरअसल जूडा पिछले कुछ दिनों से अपनी मांगों को लेकर काम छोड़कर धरना प्रदर्शन दे रहे हैं.

केरल के बाद महाराष्ट्र पहुंचा मानसूनमानसून

केरल और महाराष्ट्र में मानसून पहुंच चुका है. 15 जून तक मानसून के दिल्ली पहुंचने की संभावना है.

इंडियन रेलवे ने दोबारा शुरू की 24 स्पेशल ट्रेनेंरेलवे

पूर्व मध्य रेलवे ने 24 स्पेशल ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया है. इन ट्रेनों को रेलवे के विभिन्न जोन से निलंबित कर दिया गया था.