(सेंट्रल छत्तीसगढ़):
कबीरधाम जिले में टोटल लॉकडाउन का आज दूसरा दिन
कबीरधाम जिले में टोटल लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है. कोंडागांव और कांकेर में तीसरा दिन है. दंतेवाड़ा में लॉकडाउन का पांचवां, वहीं बीजापुर और बस्तर में सातवां दिन है. इसके अलावा दुर्ग, रायपुर बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में भी टोटल लॉकडाउन जारी है. प्रदेश के सभी 28 जिलों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है.
कबीरधाम जिले में टोटल लॉकडाउन का आज दूसरा दिन
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में छठे चरण के लिए आज वोटिंग
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में आज छठे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. प. बंगाल में 8 चरण में विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं. अब तक 5 चरणों में 180 सीटों पर मतदान हो चुका है. छठे चरण में 4 जिलों की 43 सीटों पर मतदान होगा.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में छठे चरण के लिए आज वोटिंग
कोरोना को लेकर दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज
कोरोना से निपटने, ऑक्सीजन की आपूर्ति, दवाओं और बिस्तरों के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनवाई कर सकता है.
दिल्ली हाईकोर्ट
पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट कर सकता है सुनवाई
राउज एवेन्यू कोर्ट हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ अनुपातहीन संपत्ति के मामले में आज सुनवाई कर सकता है.
राउज एवेन्यू कोर्ट
कोरोना को लेकर हिमाचल कैबिनेट की आज होगी बैठक
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हिमाचल कैबिनेट की आज बैठक होगी. बैठक में कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा की जाएगी. इस दौरान सरकार कई बंदिशें लगाने का निर्णय ले सकती है.
कोरोना को लेकर हिमाचल कैबिनेट की आज होगी बैठक
झारखंड में आज से एक सप्ताह का संपूर्ण लॉकडाउन
झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक एक सप्ताह का संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. आज सुबह 6 बजे से 29 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. झारखंड में कई रियायतों के साथ लॉकडाउन लगाया गया है. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते 20 अप्रैल को की थी.
झारखंड में आज से संपूर्ण लॉकडाउन
बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा आज रचाएंगी शादी
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा की आज शादी है. वे अपने मंगेतर विष्णु विशाल से शादी करने जा रही हैं, साथ ही उन्होंने ये भी साफ किया कि उनकी शादी बेहद निजी समारोह में होगी, जिसमें केवल करीबी लोग ही शामिल होंगे.
बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा
लेखक चेतन भगत का बर्थडे आज
देश के जाने-माने युवा राइटर चेतन भगत आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. चेतन का जन्म 22 अप्रैल 1974 को दिल्ली में हुआ था.
लेखक चेतन भगत
आईपीएल T-20 में आज आरसीबी और राजस्थान के बीच होगा मुकाबला
आईपीएल 2021 का 16वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिली है. ऐसे में इस मैच के भी रोमांचक रहने के पूरे आसार हैं.
आरसीबी और राजस्थान के बीच होगा मुकाबला
दुनियाभर में आज मनाया जा रहा पृथ्वी दिवस
दुनियाभर में आज पृथ्वी दिवस मनाया जाएगा. पृथ्वी पर रहने वाले तमाम जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों को बचाने और विश्व को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के मकसद से 22 अप्रैल के दिन ‘पृथ्वी दिवस’ यानी ‘अर्थ डे’ मनाने की शुरूआत की गई थी. इसे 1970 में शुरू किया गया था.
दुनियाभर में आज मनाया जा रहा पृथ्वी दिवस