आज दिनभर की बड़ी खबरों पर, सेंट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर..

(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-

चैत्र नवरात्र का नौवां दिन आज, मां सिद्धिदात्री की पूजा का दिन

आज नवरात्र का नौवां दिन है. नवरात्र के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. मां सिद्धिदात्री की पूजा से सभी पाप और विघ्नों का नाश हो जाता है.

Today is the ninth day of Chaitra Navratra

चैत्र नवरात्र का नौवां दिन आज

रामनवमी आज

आज रामनवमी है. कोरोना के चलते प्रदेशभर के मंदिरों के कपाट बंद हैं, ऐसे में सादगी के साथ रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा. श्रद्धालु अपने घरों में भगवान श्रीराम की पूजा करेंगे.

Ram Navami

रामनवमी आज

हरिद्वार: रामनवमी स्नान आज, मेला प्रशासन की तैयारियां पूरी

कुंभनगरी हरिद्वार में रामनवमी के मौके पर श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. इस दौरान हरिद्वार के हर घाट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, साथ ही सेक्टर ऑफिसर भी तैनात किए गए हैं.

Parv bath will be held in Haridwar on Ramnavmi today

हरिद्वार में रामनवमी स्नान

आज शाम 4 बजे से कवर्धा में टोटल लॉकडाउन

कवर्धा में कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे जिले में आज से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर आदेश जारी किए हैं. यह आदेश 21 अप्रैल शाम 4 बजे से लागू होगा.

Kawardha Collector Ramesh Kumar Sharma

कवर्धा कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा

कोंडागांव जिले में टोटल लॉकडाउन का आज दूसरा दिन

कोंडागांव जिले में टोटल लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है. बीजापुर में लॉकडाउन का पांचवां और बस्तर में छठवां दिन है. इसके अलावा बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली, बलरामपुर, सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर में लॉकडाउन जारी है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी 28 जिलों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है.

Today second day of total lockdown in Kondagaon district

कोंडागांव जिले में टोटल लॉकडाउन का आज दूसरा दिन

महाराष्ट्र में आज फिर हो सकता है सख्त बंद का एलान

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक बार फिर से सख्त बंद का एलान कर सकते हैं. आज वे प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री सार्वजनिक परिवहन प्रणाली की समीक्षा करेंगे. बैठक के बाद हो सकता है कि महाराष्ट्र में कुछ और सख्त पाबंदियां लगाई जाएं.

Tough bandh can be declared again today in Maharashtra

महाराष्ट्र में आज फिर हो सकता है सख्त बंद का ऐलान

महाराष्ट्र में आज बढ़ते कोरोना मामलों की होगी समीक्षा

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में कोरोना लॉकडाउन की समीक्षा करेंगे. इस दौरान शहरों में लॉकडाउन के दौरान ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की आपूर्ति को लेकर चर्चा की जाएगी.

Chief Minister Uddhav Thackeray

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

कोरोना के कारण कर्नाटक में थिएटर आज से बंद

कर्नाटक में कोरोना के चलते आज से मूवी थिएटर बंद होंगे. कोरोना की रोकथाम के लिए अधिक लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी लगाई जा रही है.

Theaters in Karnataka closed today due to Corono

कोरोना के कारण कर्नाटक में थिएटर आज से बंद

टीवी के मशहूर अभिनेता शिवाजी साटम का जन्मदिन आज

बॉलीवुड और टीवी के मशहूर अभिनेता शिवाजी साटम आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. दर्शक और फैंस उन्हें एसीपी प्रद्युम्न के नाम से भी जानते हैं. शिवाजी साटम ने जिनता नाम बॉलीवुड फिल्मों में कमाया, उससे भी ज्यादा वे छोटे पर्दे पर मशहूर हुए हैं.

Famous actor Shivaji Satam

अभिनेता शिवाजी साटम

आईपीएल T-20 में आज दो बड़े मुकाबले

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज चेन्नई में 3:30 बजे मुकाबला होगा. वहीं 7:30 बजे से कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला मुंबई में होगा.

Two big matches in IPL T20 today

आईपीएल T-20 में आज दो बड़े मुकाबले