(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की हो सकती है हार्ट सर्जरी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की दिल्ली AIIMS में बायपास हार्ट सर्जरी शेड्यूल की गई है. तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार को राष्ट्रपति को आर्मी के आर ऐंड डी अस्पताल ले जाया गया था.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
असम दौरे पर सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम दौरे पर हैं. आज वे वहां कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे. 27 मार्च को असम विधानसभा के पहले चरण के लिए वोट डाले गए हैं. वहीं 1 अप्रैल को दूसरे और 6 अप्रैल को तीसरे और अंतिम चरण का मतदान होना है. असम की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव हो रहा है.
सीएम भूपेश बघेल
पीएम मोदी कई रैलियों को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कई चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी तमिलनाडु के धारावरम, केरल के पलक्कड़ और पुडुचेरी में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में आज रैली करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अमित शाह की आज नंदीग्राम में रोड शो और सभा
गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. वे आज ममता बनर्जी के चुनाव क्षेत्र नंदीग्राम में रोड शो और सभा करेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह
प्रियंका गांधी का केरल दौरा
विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आज केरल पहुंचेंगी. वह दो दिनों तक यहां पर चुनाव प्रचार करेंगी. इस दौरान वे तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और त्रिशूर जिलों में चुनाव अभियान में भाग लेंगी.
प्रियंका गांधी
एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचेंगे दमोह
मध्यप्रदेश की दमोह विधानसभा सीट के लिए 17 अप्रैल को उपचुनाव है. इसके लिए आज बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी पर्चा दाखिल करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे. आज वे दमोह पहुंचेंगे.
शिवराज सिंह चौहान
सल्ट उपचुनाव नामांकन आज
बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना आज उत्तराखंड के सल्ट उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं. महेश जीना दिवंगत बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के भाई हैं.
आज से बॉक्सिंग प्रतियोगिता का होगा आगाज
भोपाल के टीटीनगर स्टेडियम में आज से बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आगाज होगा. आज मध्यप्रदेश और कर्नाटक के बीच मुकाबला खेला जाएगा. शाम 6 बजे से 9 बजे तक मैच चलेगा.
भोपाल में आज से बॉक्सिंग चैंपियनशिप
आज से भोपाल में उर्दू ड्रामा फेस्टिवल
भोपाल के रविंद्र भवन में उर्दू ड्रामा फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी संस्कृति परिषद की दो दिवसीय उर्दू ड्रामा फेस्टिवल का आयोजन करवा रही है. 30 और 31 मार्च तक ये फेस्टिवल चलेगा.
आज से उर्दू ड्रामा फेस्टिवल की होगी शुरुआत
देविका रानी की जयंती आज
भारतीय सिनेमा की पहली स्टार अभिनेत्री देविका रानी की आज जयंती है. उनका जन्म 30 मार्च 1908 को आंध्रप्रदेश के वाल्टेयर नगर में हुआ था. देविका रानी ने उस वक्त फिल्मों में अपनी जगह बनाई, जब संभ्रांत घर की महिलाओं का सिनेमा में आना खराब समझा जाता था. वे कितनी बोल्ड अभिनेत्री थीं, इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने उस जमाने में 4 मिनट का लंबा किसिंग सीन देकर कहर बरपा दिया था. उनके पति हिमांशु और उन्होंने मिलकर बांबे टॉकीज की स्थापना की था.
देविका रानी