(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-
आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का चौथा दिन
आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का चौथा दिन है. 26 मार्च तक चलने वाले सत्र में कुल 24 बैठकें प्रस्तावित हैं. बुधवार को कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई. चौथे दिन भी सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. सत्र के तीसरे दिन 505 करोड़ का अनुपूरक बजट पास हुआ है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र
छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की बैठक आज
छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की आज बैठक होगी. न्यू-सर्किट हाउस रायपुर में छत्तीसगढ़ के पिछड़ा वर्ग समाज प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई है. बैठक सामाजिक पिछड़ेपन को दूर करने और शैक्षणिक विकास के संबंध में समाज प्रमुखों से विचार-विमर्श करने के लिए आयोजित की गई है.
छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की बैठक
पुडुचेरी का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
पुडुचेरी में मचे सियासी घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुडुचेरी का दौरा करेंगे. पुडुचेरी में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. इस लिहाज से यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
पुडुचेरी का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी आज पहुंचेंगे तमिलनाडु
पीएम नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु का दौरा करेंगे. इस दौरान वे यहां महत्वपूर्ण बिजली परियोजनाओं समेत कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
पीएम मोदी आज पहुंचेंगे तमिलनाडु
नीरव मोदी प्रत्यर्पण मामले में आज आ सकता है फैसला
पंजाब नेशनल बैंक से करीब दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी के मामले में नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण पर लंदन की एक अदालत आज फैसला सुनाएगी. फिलहाल नीरव मोदी लंदन की एक जेल में बंद है.19 मार्च 2019 को उसे गिरफ्तार किया गया था.
नीरव मोदी प्रत्यर्पण केस
असम का दौरा करेंगे गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज असम के कर्बी आंगलोंग जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान छह प्रतिबंधित संगठनों के साथ हथियार डालने से पहले उग्रवादी संगठन ‘पीपुल्स डेमोक्रेटिक काउंसिल ऑफ कर्बी आंगलोंग’ ने एकतरफा संघर्ष विराम की घोषणा की है.
असम का दौरा करेंगे गृह मंत्री अमित शाह
योगी के गढ़ पूर्वांचल में किसान महापंचायत आज, नरेश टिकैत करेंगे संबोधित
कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन पंजाब से शुरू हुआ और हरियाणा और दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर तीन महीने से जारी है, लेकिन इस आंदोलन की आंच उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी फैल रही है. आज बस्ती जिले के मुण्डेरवा में किसान महापंचायत में नरेश टिकैत बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
नरेश टिकैत करेंगे संबोधित
किसान नेता राकेश टिकैत की करौली में किसान सभा आज
राकेश टिकैत बीते कुछ हफ्तों से लगातार महापंचायतों में हिस्सा ले रहे हैं और सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. अपने हर संबोधन में वो सरकार को चुनौती देते हुए नजर आते हैं. वहीं आज टिकैत भरतपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले करौली जिले में किसान सभा को संबोधित करेंगे.
किसान नेता राकेश टिकैत
मेघालय विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करेंगे ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज शिलांग में विधानसभा प्रांगण में मेघालय विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करेंगे. लोकसभा सचिवालय की विज्ञप्ति के अनुसार, बिरला 26 फरवरी को शिलांग में मेघालय और अन्य उत्तर-पूर्वी राज्यों के स्थानीय निकायों से जुड़े एक कार्यक्रम का भी उद्घाटन करेंगे.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
भारतीय बल्लेबाज 99 रनों से आगे आज खेलेगी
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड की पहली पारी भारत के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट में बुधवार को 112 रन पर सिमट गई, जो इंग्लैंड का भारतीय जमीन पर टेस्ट मैच में दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है. जबकि भारतीय बल्लेबाज खेल खत्म होने तक 99 रन पर 3 विकेट गंवा चुके हैं. आज भारतीय खिलाड़ी 99 रनों से आगे खेलने के लिए उतरेंगे.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच