आज दिनभर की बड़ी खबरों पर, सेंट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर..

(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-

पीएम मोदी आज सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअली पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में निर्मित सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल का आईआईटी खड़गपुर ने निर्माण किया है. अस्पताल में 650 बेड हैं. अस्पताल के निर्माण में 250 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी IIT खड़गपुर के 66वें दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे.

big-news-and-events-of-23-february

पीएम मोदी आज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का करेंगे उद्घाटन

केरल दौरे पर राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केरल दौरे पर हैं. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल का ये दौरा काफी अहम है. आज वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सोमवार को राहुल गांधी ने ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लिया था.

विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए तृतीय अनुपूरक बजट पेश करेंगे. 26 मार्च तक चलने वाले सत्र में कुल 24 बैठकें प्रस्तावित हैं.

big-news-and-events-of-23-february

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन

सीएम भूपेश बघेल का आज एमपी दौरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मध्यप्रदेश के सिवनी जाएंगे. सीएम दोपहर 2 बजे वहां के लिए रवाना होंगे. बघेल दिघौरी गांव के श्री गुरुरतनेश्वर धाम में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम भूपेश कार्यक्रम के बाद शाम 4:25 बजे दिघौरी से रायपुर के लिए रवाना होंगे.

big-news-and-events-of-23-february

सीएम भूपेश बघेल का आज एमपी दौरा

राजीव भवन में इंटक वर्किंग कमेटी की बैठक

राजीव भवन में आज इंटक वर्किंग कमेटी की बैठक होगी. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जी. संजीवा रेड्डी शामिल होंगे. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कई वरिष्ठ नेता भी होंगे शामिल.

big-news-and-events-of-23-february

राजीव भवन में इंटक वर्किंग कमेटी की बैठक

आज बिजली की नई दरों को लेकर जनसुनवाई

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग आज बिजली की नई दरों को लेकर जनसुनवाई करेगा. अलग-अलग वर्ग के लोग सुनवाई में हिस्सा लेंगे.

big-news-and-events-of-23-february

उपभोक्ताओं को बिजली दरों में आज लग सकता है करेंट

इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन का आज प्रोटेस्ट

इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सदस्य आज प्रदर्शन करेंगे. सरकारी पद निकाले जाने, कैडर निर्माण और बिना फार्मासिस्ट संचालित दुकानों को बंद कराए जाने की मांग को लेकर वे प्रदर्शन करेंगे.

big-news-and-events-of-23-february

इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन का आज प्रोटेस्ट

रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए आज से बुकिंग

रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए आज से ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग होगी. कोविड-19 की वजह से दर्शक क्षमता के आधार पर 50 फीसदी टिकट की ही बुकिंग होगी. 300 रुपए से लेकर आठ हजार रुपए तक के टिकट मिलेंगे. सीरीज में सचिन, वीरेंद्र सहवाग, मुथैया मुरलीधरन, युवराज सिंह, जहीर खान सहित कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

big-news-and-events-of-23-february

रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए आज से बुकिंग

गुजरात स्‍थानीय निकाय चुनाव के आज आएंगे नतीजे

जम्‍मू-कश्‍मीर, हैदराबाद, पंजाब के बाद अब गुजरात स्‍थानीय निकाय चुनाव के नतीजों पर सबकी नजर है. आज मतगणना शुरू होने जा रही है. मतगणना की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. सुबह 8 बजे से काउंटिंग के लिए EVM खोले जाएंगे.

रुजीरा नरूला से आज CBI करेगी पूछताछ

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्‍नी को सीबीआई ने नोटिस भेजा है. सीबीआई आज अभिषेक बनर्जी की पत्नी से पूछताछ करेगी. कोयला घोटाले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा नरूला को CBI दो बार नोटिस भेज चुका है. रुजिरा की बहन मेनका को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

big-news-and-events-of-23-february

रुजीरा नरूला से आज CBI करेगी पूछताछ