(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-
सीएम भूपेश बघेल का असम दौरा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से दो दिवसीय असम दौरे पर जा रहे हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम सुबह 9 बजे असम के लिए रवाना होंगे. असम के शिवसागर और चराइदेव में सीएम बघेल जनसभा को संबोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
वरिष्ठ नेताओं के साथ पीएल पुनिया की बैठक
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा का आज आखीरी दिन है. पुनिया आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. बैठक के बाद शाम साढ़े 5 बजे वे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी
रायपुर आएंगे नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी
केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी आज रायपुर आएंगे. यहां वे पार्टी पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक. इसके बाद दोपहर 12 बजे वे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पत्रकारवार्ता को भी संबोधित करेंगे. यहां से वे दोपहर 3 बजे से केंद्रीय बजट 2021-2022 बुद्धिजीवी सम्मेलन में भी शामिल होंगे.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी
पीएम मोदी का असम दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम का दौरा करेंगे. पीएम मोदी सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. असम में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. इसलिए राज्य में सत्ताधारी और विपक्षी दलों के हाई प्रोफाइल नेता असम का दौरा कर रहे हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी असम में शिवसागर जिले में एक रैली को संबोधित किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल दौरा, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात
पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा के लिए चुनाव होना है. विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी आज बंगाल दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. मोदी पश्चिम बंगाल में प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं की नींव रखेंगे.
पीएम मोदी का बंगाल दौरा
आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली आएंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली स्थित अध्यात्मवादी श्री एमके सत्संग फाउंडेशन आश्रम आएंगे. राष्ट्रपति यहां करीब पांच घंटे तक रहेंगे. तिरुपति से 130 किलोमीटर दूर मदनपल्ली में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी और राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
आसनसोल-सीएसटी के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन ने आसनसोल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-आसनसोल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. जिसका परिचालन आज से शुरू किया जाएगा. ये ट्रेन अब इटारसी स्टेशन पर भी रुकेगी. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में चितरंजन, मधुपुर,जसीडीह, झाझा, क्यूल जंक्शन, पटना जंक्शन, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़ , कल्याण, एवं दादर स्टेशनों पर रुकेगी.
आसनसोल-सीएसटी के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट का आज तीसरा दिन
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. कप्तान जो रूट की पारी की बदौलत इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसने 8 विकेट खोकर 555 रन बना लिए हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच मैच का तीसरा दिन