आज दिनभर की बड़ी खबरों पर, सेंट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर..

आज पेश होगा आम बजट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट आज पेश करेंगी. यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का तीसरा केंद्रीय बजट होगा. वित्त मंत्री बजट 2021 का अपना भाषण सुबह 11 बजे शुरू करेंगी. यह एक अंतरिम बजट समेत मोदी सरकार का नौवां बजट होने वाला है.

big-news-and-events-of-1-february

आज पेश होगा आम बजट

संसद के बजट सत्र का दूसरा दिन आज

आज बजट सत्र का दूसरा दिन है. आज सदन में आम बजट पेश किया जाएगा. 29 जनवरी को शुरू हुआ सत्र अब 15 फरवरी के बजाय 13 फरवरी को संपन्न होगा. राज्यसभा ने भी अपनी बैठक में बदलाव कर 13 फरवरी को इसे संपन्न करने का फैसला लिया है. राज्यसभा ने भी अपनी बैठक में बदलाव कर इसे 13 फरवरी को संपन्न करने का फैसला किया है. लोकसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई है. बैठक में कई पार्टियों के नेताओं ने इस पर सहमति जताई कि सत्र का पहल चरण 13 फरवरी को पूरा हो जाना चाहिए.

big-news-and-events-of-1-february

संसद के बजट सत्र का दूसरा दिन आज

सीएम भूपेश बघेल का आज सुकमा दौरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुकमा जिले के दौरे पर रहेंगे. सीएम बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दंतेवाड़ा से 11 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 12 बजे सुकमा के ज्ञानोदय परिसर पहुंचेंगे. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल सुकमा का वे लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 12.05 बजे विवेकानंद युवा शक्ति परिसर में जिला ग्रंथालय का लोकार्पण करेंगे. वे फिटनेस सेंटर का भी अवलोकन करेंगे. सीएम सुकमा मिनी स्टेडियम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

big-news-and-events-of-1-february

सीएम भूपेश बघेल का आज सुकमा दौरा

ताम्रध्वज साहू का आज मुंगेली दौरा

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज मुंगेली जिले के दौरे पर रहेंगे. वे दोपहर 1 बजे दुर्ग स्थित हेलीपैड पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे. ताम्रध्वज साहू 1.35 बजे मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के औराबांधा गांव जाएंगे. वे राजिम माता जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद जोतपुर में गुरू घासीदास जयंती समारोह में भी वे शामिल होंगे.

big-news-and-events-of-1-february

ताम्रध्वज साहू का आज मुंगेली दौरा

अब व्हाट्सएप पर भी कर सकेंगे शिकायत

छत्तीसगढ़ की पुलिस आम लोगों के लिए एक नई सुविधा की आज से शुरुआत कर रही है. अब व्हाट्सएप के जरिए भी लोग संगीन मामलों की शिकायत कर सकेंगे. DGP डीएम अवस्थी की शिकायतों पर नजर होगी. कार्रवाई नहीं करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. आज से यह नई व्यवस्था लागू कर दी जाएगी. इस व्यवस्था के तहत उन मामलों पर त्वरित कार्रवाई हो सकेगी, जिन पर किसी कारण से स्थानीय पुलिस ध्यान नहीं देती.

big-news-and-events-of-1-february

अब वॉट्सएप पर भी कर संकेगे शिकायत

झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई आज

राज्य के इंटर स्कूल में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. याचिका पर पहले हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार को अपना पक्ष पेश करने को कहा है. प्रार्थी सचिन कुमार और अन्य ने राज्य के इंटर स्कूलों में जो पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेंड टीचर के पद रिक्त हैं, उसे शीघ्र भरने की मांग को लेकर याचिका दायर की है.

big-news-and-events-of-1-february

झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई आज

आज से शुरू होंगी लोकल ट्रेनें

आज पलामू के लिए काफी खास दिन है. यहां के यात्रियों को आज से राहत मिलने वाली है. आज से यहां लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा. कोरोना संक्रमण को लेकर पिछले कई महीनों से सभी लोकल ट्रेनों को बंद कर दिया गया था.

big-news-and-events-of-1-february

आज से शुरू होंगी लोकल ट्रेनें

BAU में एडमिशन के लिए काउंसलिंग जारी

BAUझारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद ने बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों की 490 सीट के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद एडमिशन के लिए काउंसलिंग लगातार जारी है. काउंसलिंग की अंतिम तारीख 3 फरवरी 2021 को निर्धारित की गई है. सीट अलॉटमेंट लेटर 5 से 10 फरवरी तक परिषद की ओर से जारी किया जाएगा. संस्थानों में सीट अलॉटमेंट और चयन प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच प्रक्रिया और नामांकन का काम 5 से 10 फरवरी तक पूरा होगा.

big-news-and-events-of-1-february

BAU में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग जारी

आज से कई राज्यों में खुलेंगे स्कूल

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में पिछले करीब 10 महीने से स्कूल आंशिक या पूरी तरह से बंद हैं. आज से देशभर के कई राज्यों में स्कूल खोले जा रहे हैं. स्कूल दोबारा खुलने के बाद छात्र-छात्राएं क्लास में बैठकर ऑफलाइन पढ़ाई कर पाएंगे. इसमें हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, गुजरात, पंजाब, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड शामिल हैं. अब पहले की तरह टीचर क्लास में बच्चों को पढ़ाएंगे. स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, बार-बार हाथ धोना और फेस मास्क पहनना शामिल है.

big-news-and-events-of-1-february

आज से कई राज्यों में खुलेंगे स्कूल

100% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर-मल्टीप्लेक्स

आज से देशभर के सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स शत-प्रतिशत क्षमता के साथ खुल जाएंगे. केंद्र सरकार ने सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. इस गाइडलाइंस के साथ ही अब 100 प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शकों को फिल्म दिखाने की अनुमित दे दी गई है. सरकार ने सिनेमाहॉल, थिएटर्स और मल्टीप्लेक्स के मालिकों को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शकों को फिल्म दिखाने की अनुमति दे दी है.

big-news-and-events-of-1-february

100% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर-मल्टीप्लेक्स