आज दिनभर की बड़ी खबरों पर, सेंट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर..

(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-

खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय का ई-शुभारंभ करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर में खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर सहित 5 नए उद्यानिकी महाविद्यालयों का शुभारंभ करेंगे. साथ ही कृषि महाविद्यालयों, कृषि विज्ञान केन्द्रों और नवीन कृषि महाविद्यालयों में 109 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत के अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. ये सारे कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किए जाएंगे.

news today 20 january

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

सीएम भूपेश बघेल का बालोद और राजनांदगांव दौरा

आज सीएम भूपेश बघेल बालोद और राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहेंगे. जहां वे बालोद जिले के ठेमाबुजुर्ग में गैंदसिंह के शहादत दिवस और अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज महासभा के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

news today 20 january

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का दिल्ली दौरा

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज शाम 7 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. ताम्रध्वज साहू 21 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मंत्री ताम्रध्वज साहू बुधवार को छत्तीसगढ़ सदन में रात्रि विश्राम करेंगे.

news today 20 january

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

दिल्ली दौरे पर पूर्व सीएम रमन सिंह

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह दिल्ली दौरे पर हैं. यहां आज वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. इस दौरान प्रदेश के सियासी हालात और नई रणनीति बनाने पर चर्चा हो सकती है. रमन सिंह 8 महीने के बाद दिल्ली दौरे पर गए हैं.

news today 20 january

पूर्व सीएम रमन सिंह

कांकेर दौरे पर महंत रामसुंदर दास

छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास दो दिन के कांकेर दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. आज वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठजनों से मुलाकात करेंगे. साथ ही अधिकारियों से विभिन्न विषयों पर चर्चा भी करेंगे. इसके बाद वे सुबह करीब 10 बजे कांकेर से कोंडागांव के लिए रवाना हो जाएंगे.

news today 20 january

महंत रामसुंदर दास

किसान संगठनों की बैठक

किसान संगठनों के साथ सरकार की ओर से मंत्री समूह की बैठक 19 जनवरी की बजाय 20 जनवरी, 2021 को रखी गई है. आज दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 2 बजे केंद्रीय मंत्री के साथ किसानों की बैठक होगी. इससे पहले किसान और सरकार के बीच करीब 9 बार चर्चा हो चुकी है, लेकिन सभी बैठक बेनतीजा रही, जिसके बाद अब आज फिर से दोनों के बीच बातचीत होने जा रही है.

news today 20 january

किसानों की केंद्र सरकार से चर्चा

आज से खातों का सत्यापन करेगा ट्विटर

ट्विटर ने आज से खातों के सत्यापन की प्रक्रिया फिर शुरू करने की घोषणा की है. इससे सक्रिय और सही उपयोक्ता खातों में ‘नीले रंग का सत्यापित बैज’ लगाया जाएगा. नई प्रक्रिया के तहत माइक्रोब्लॉगिंग मंच निष्क्रिय और अधूरे खातों से सत्यापित बैज या चिह्न हटाने की कार्रवाई भी की जाएगी. ट्विटर ने नवंबर 2020 में घोषणा की थी कि वह 2021 की शुरुआत में खातों के सत्यापन की प्रक्रिया नए सिरे से शुरू करेगी.

news today 20 january

ट्वीटर

आज शपथ लेंगे जो बाइडन

जो बाइडेन आज ‘यूएस कैपिटोल’ में अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के बाद व्हाइट हाउस के ‘ईस्ट फ्रंट’ पर ‘पास इन रिव्यू’ होगा. इसके अलावा पूरे देश में डिजिटल परेड आयोजित की जाएगी.

news today 20 january

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन

तांडव के खिलाफ भाजपा का दिल्ली में प्रदर्शन

वेबसीरीज ‘तांडव’ को लेकर देशभर में आक्रोश है. धीरे-धीरे पूरे देश में इसे लेकर विरोध बढ़ रहा है. इसी कड़ी में आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता वेबसीरीज के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. बीजेपी इस वेबसीरीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर आज प्रदर्शन करेगी.

news today 20 january

तांडव

जोधपुर के आसमान में राफेल की उड़ान

देश के सबसे घातक योद्धा राफेल की आसमान में उड़ान शुरू हो चुकी है. बुधवार से भारत और फ्रांस की वायुसेना संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू कर रही है. एक्स डेजर्ट नाइट-21 के नाम से शुरू होने वाला यह युद्धाभ्यास 24 जनवरी तक चलेगा.

news today 20 january

राफेल