(सेंट्रल छत्तीसगढ़) :-
सीआईडी की समीक्षा बैठक
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज अपराध अनुसंधान विभाग (CID) की समीक्षा बैठक लेंगे. ये बैठक दोपहर 3 बजे से नवा रायपुर मंत्रालय में होगी. बैठक में पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी सहित CID के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
रायपुर में बिल्डर्स मीट का आयोजन
राजधानी में आज महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में ‘बिल्डर्स मीट’ का आयोजन किया जाएगा. रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड भवन के सभाकक्ष में शाम 4 बजे ये बैठक रखी गई है. इस बैठक में महापौर एजाज ढेबर और बिल्डर्स के बीच शहर विकास के लिए ‘पीपीपी मॉडल’ को लेकर विशेष चर्चा होगी.
रायपुर महापौर एजाज ढेबर
आदिवासी समाज का जेल भरो आंदोलन
कांकेर में आदिवासियों पर हुई FIR के विरोध में आज आदिवासी समाज जेल भरो आंदोलन करेगा. बीते दिनों कांकेर जिला मुख्यालय में राम वन गमन पथ के विरोध के दौरान 60 आदिवासियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. जिसे लेकर समाज में नाराजगी देखने को मिल रही है.
डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2020 प्रदान करेंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2020 प्रदान करेंगे. यह कार्यक्रम वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित किया जाएगा. डिजिटल इंडिया पुरस्कार डिजिटल प्रशासन में उल्लेखनीय पहल और व्यवहार को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है. भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र हर दो साल में डिजिटल इंडिया पुरस्कार का आयोजन करता है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
मोदी कैबिनेट की बैठक आज
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट की बैठक लेंगे. ये बैठक सुबह 10:35 बजे प्रस्तावित है. इस बैठक में पीएम कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर सकते हैं. बैठक में मोदी मंत्रिमंडल के सभी मंत्री और उच्चाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
केंद्र और किसानों के बीच आज हो सकती है बातचीत
केंद्र सरकार ने आज नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 40 किसान संगठनों को अगले दौर की बातचीत के लिए बुलाया है. वहीं, किसान संगठनों ने भी कृषि मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि हम 30 दिसंबर को दोपहर 2 बजे बातचीत के लिए निमंत्रण स्वीकार करते हैं. साथ ही किसानों ने कानूनों को निरस्त करने के लिए वार्ता के तौर-तरीकों और एमएसपी पर कानूनी गारंटी प्रदान कर कानून लाने के लिए अपने प्रस्तावित एजेंडे को भी दोहराया है.
किसानों से होगी बातचीत
मकरविल्क्कु पूजा के लिए खुलेगा सबरीमाला मंदिर
तिरुवनंतपुरम के सबरीमाला मंदिर में आज मकरविल्क्कु पूजा की जाएगी. इससे पहले बीते 26 नवंबर को यहां थंका अनकी चरथल (पवित्र स्वर्ण पोशाक के साथ देवता की पूजा) के साथ मंडला पूजा की गई थी. जिसके बाद मंदिर का पट बंद कर दिया गया था. अब आज मकरविल्क्कु पूजा के लिए मंदिर का पट फिर से खोला जाएगा.
सबरीमाला मंदिर
आज से चलेगी इंदौर-जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस
इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस को रेलवे ने परिचालन की अनुमति दे दी है. आज से इंदौर-जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो जाएगा. लॉकडाउन की वजह से देशभर में ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था, लेकिन अब धीरे-धीरे रेलवे अलग-अलग ट्रेनों का संचालन स्पेशल ट्रेनों के रूप में कर रहा है. पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन से भी लगातार कई ट्रेनों को चलाने की अनुमति जारी की जा रही है.
इंदौर रेलवे स्टेशन
कपूर फैमिली संग न्यू ईयर मनाएंगी आलिया
अभिनेत्री आलिया भट्ट रणबीर कपूर की फैमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगी. आलिया ने कपूर फैमिली को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए ज्वाइन कर लिया है. आलिया, रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर को एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया है. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
विवादों के बीच आज होगी UPSC की बैठक
राजस्थान में आरएएस एसोसिएशन के विरोध के चलते आज अन्य सेवाओं से आईएएस में चयन को लेकर यूपीएससी में चयन समिति की बैठक होगी. इसके लिए राज्य सरकार ने 20 नाम दिए गए हैं. जिनमें 2017 के 2 और 2018 के 2 पदों के लिए चयन होना है. वहीं 2019 और 2020 में कोई पद खाली नहीं हैं.
राजस्थान में UPSC की बैठक