चीन और तालिबान प्रतिनिधियों के बीच कतर में होगी मुलाकात
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने एक दैनिक ब्रीफिंग में कहा कि वांग की यात्रा के दौरान सोमवार और मंगलवार को होने वाली बातचीत, दोनों पक्षों के बीच नवीनतम उच्च-स्तरीय संपर्क है और यह अफगानिस्तान की स्थिति और संयुक्त चिंता के मुद्दों पर विचारों का गहन आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगी.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ननकी राम कंवर गृह मंत्री आवास के सामने करेंगे भूख हड़ताल
भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व गृहमंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर 26 अक्टूबर से रायपुर में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के आवास के सामने भूख हड़ताल करेंगे. ननकी के मुताबिक गृह और लोक निर्माण विभाग के गलत कार्यों के कारण रामपुर विधानसभा के ग्रामीण और भू स्वामी को न्याय नहीं मिल रहा है. जिसकी वजह से वह हड़ताल को मजबूर हुए हैं.
देश और छत्तीसगढ़ की कल की वो बड़ी खबरें, जो बनी सुर्खियां
मुंबई ड्रग मामला : समीर के बचाव में उतरीं पत्नी, बोलीं- हम दोनों हिंदू परिवार से
मुंबई ड्रग मामले में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने फर्जी सर्टिफिकेट बनवाने का आरोप लगाया है. मलिक ने उन्हें मुस्लिम परिवार से बताया है. उनके आरोपों को समीर वानखेड़े की पत्नी ने पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि वह और समीर दोनों हिंदू परिवार से आते हैं.
श्रीनगर में बोले शाह- कश्मीर के युवाओं को किया जा रहा गुमराह, 70 साल तक रखा अधिकारों से वंचित
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर दौरे के तीसरे और आखिरी दिन श्रीनगर में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित किया. इसके अलावा शाह पुलवामा जिले में सीआरपीएफ कैंप का भी दौरा करेंगे.
धर्मांतरण प्रदेश में प्रमुख चुनावी मुद्दा, संघ को साध चुनावी वैतरणी पार करेगी बीजेपी!
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव भले साल 2023 में होने हैं, लेकिन राजनीतिक पार्टियां प्रदेश में अभी से अपनी पूरी ताकत झोंक चुकी हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार के चुनाव में धर्मांतरण एक प्रमुख मुद्दा होगा, जिस पर सभी पार्टियां अभी से फोकस कर रही हैं. मदकू में आयोजित शिविर में शामिल होने के लिए 19 नवंबर से संघ प्रमुख मोहन भागवत का छत्तीसगढ़ प्रवास इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.
साख पर बट्टा : कहीं कांग्रेस को फिर से “वनवास” न दिला दे पार्टी का अंतर्कलह, 15 साल बाद मिली है सत्ता
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार साल 2018 में बनने के बाद से ही मुसीबतों से लगातार जूझती नजर आ रही है. कभी ढाई-ढाई साल के सीएम (CM of Two And a Half Years) तो कभी कप्तान परिवर्तन का मामला चलता ही रहा. एक बार फिर से जशपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान हुई धक्का-मुक्की ने कांग्रेस के अंतर्कलह को सबके सामने लाकर रख दिया है. ये सारी घटनाएं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की साख पर बट्टा लगाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगी.
लखनऊ और अहमदाबाद होंगी IPL की दो नई टीमें
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में 10 टीमों के खेलने का रास्ता साफ हो गया है. सोमवार को दुबई में दो नई टीमों के लिए बोली लगाई गई, जिसमें अहमदाबाद और लखनऊ का नाम तय हुआ है. 10 साल बाद आईपीएल की फिर से 10 टीमें हो गईं हैं.
गृह मंत्री की मौजूदगी में आतंकियों का दुस्साहस, पुलिस पर फेंका ग्रेनेड
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला के अंतर्गत पड़ने वाले काकापोरा पुलिस स्टेशन पर सोमवार शाम को आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए. इस ग्रेनेड हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
OPS ने AIADMK में शशिकला की वापसी के दिए संकेत, पूर्व मंत्री ने ‘धर्मयुद्ध’ की याद दिलाई
अन्नाद्रमुक संयोजक और तमिलनाडु के पूर्व उपमुख्यमंत्री ओ पनीर सेल्वम (OPS) ने पार्टी में शशिकला की वापसी के संकेत दिए हैं. यह पार्टी के सह-संयोजक एडप्पादी के पलानीसामी (EPS) और अन्य नेताओं के बिल्कुल विपरीत है, जो उनके शामिल होने का विरोध कर रहे हैं.
धान खरीद पर सियासत : 1 नवंबर को राज्य उत्सव, किसान उत्सव के रूप में बदले यह उत्सव-धरमलाल
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर विरोधी पार्टी भाजपा ने एक बार फिर से हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार के नवंबर में तीन साल पूरे हो जाएंगे, लेकिन वोट लेकर यह सरकार शराबबंदी कराना भूल चुकी है. वहीं उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि 1 नवंबर को राज्योत्सव है. इस दिन को किसानोत्सव बनाते हुए धान की खरीद सरकार को शुरू कर देनी चाहिए.
इस बार धान खरीदी में किसानों के बारदाने का होगा उपयोग- कृषि मंत्री
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर मंत्रीमंडलीय उपसमिति की बैठक हुई. इस मीटिंग में धान खरीदी की तारीख को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. लेकिन यह फैसला लिया गया है कि इस बार किसानों के बारदाने से भी धान की खरीदी की जाएगी. सरकार ने करीब 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है.
कांग्रेस मंच पर हुए हंगामे पर बीजेपी ने ली चुटकी, डूबती नैया है कांग्रेस: विष्णु देव साय
छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के सियासी उबाल में बीजेपी अब भी मौके तलाश रही है. इसी क्रम रविवार को हुए कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की को लेकर बीजेपी ने इस मामले को हाथों हाथ लिया है. बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस डूबती हुई नैया है।
पाक के लिए जासूसी करते पकड़ा गया बीएसएफ का जवान, हर गतिविधि की दे रहा था जानकारी
गुजरात एटीएस ने सीमा पर जासूसी करने के आरोप में बीएसएफ जवान को धर दबोचा है. कच्छ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की गांधीधाम इकाई में तैनात यह कश्मीरी जवान पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़ा गया है.
सचिन-सहवाग के बाद राहुल गांधी भी उतरे शमी के समर्थन में, बोले- हम आपके साथ हैं
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर टिप्पणी करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग नफरत से भरे हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि मोहम्मद शमी, हम आपके साथ हैं. राहुल ने ट्वीट किया कि ये लोग नफरत भरे से हैं क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता. इनको माफ करो. इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि खेल को खेल रहने देना चाहिए और इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए.
हिमाचल प्रदेश में एक ही दिन में 51 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. 27 सितंबर से स्कूल खुलने के बाद अब तक प्रदेश में 242 बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 35 ठीक हुए हैं और 206 अभी ग्रसित हैं. कुछ दिन पहले ही एक बच्चे की मौत भी हो चुकी है. निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत शर्मा ने सभी जिलों के उप शिक्षा निदेशकों से कोरोना का फीडबैक लिया है. उनका कहना है कि यदि किसी छात्र में सर्दी जुकाम के लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत अभिभावक, स्वास्थ्य विभाग और एसडीएम को सूचित करें.
सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप के दूसरे चरण की शुरूआत की
कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप के दूसरे चरण की शुरुआत की. दो वर्षीय फेलोशिप का मकसद युवाओं के लिए अवसर सृजित करना और जमीनी स्तर पर कौशल विकास को बढ़ाना है.
बाबा रामदेव के खिलाफ एक याचिका पर हाई कोर्ट ने कहा- लाभ कमाना न अनुचित है और न ही गैरकानूनी
बाबा रामदेव की कोरोनिल दवाई को लेकर कथित झूठे दावे पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा हाई कोर्ट ने कहा है कि लाभ कमाना न तो अनुचित है और न गैरकानूनी. जस्टिस सी हरिशंकर की बेंच ने ये टिप्पणी की. मामले की अगली सुनवाई 27 अक्टूबर को होगी.