![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG_20200712_084251-1.jpg)
कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमाशु डिक्सेना :- कोरबा जिले में रविवार को कुल 111 कोरोना संक्रमित दर्ज हुए हैं। देर शाम जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक करतला ब्लाक के दादरकला, धमनागुड़ी, घाटाद्वारी, रामपुर, खोड्डल, एमईसीएल करतला से 8 संक्रमित मिले हैं। कटघोरा ब्लाक में ग्राम अरदा से एक ही परिवार के 5 सदस्य पॉजीटिव आए हैं। इनके अलावा कृष्णा विहार एनटीपीसी कालोनी, यमुना विहार, बलगी कालोनी, छुरी, ढेलवाडीह, चाकाबुड़ा, जमनीपाली, कटघोरा वार्ड क्रमांक 11, वार्ड क्र. 4, दीपका कालोनी, शक्तिनगर दीपका, उमाशंकर सिंह कान्टै्रैक्टर लाइन कुसमुंडा, विजय नगर, सीएसईबी पश्चिम कालोनी, कोरबा ब्लाक के बुधवारी बाजार, बालको, भदरापारा, भवानी मंदिर के निकट, एमपी नगर, हाउसिंग बोर्ड बालको, जंगल कालोनी, कोसाबाड़ी, राताखार, शिवाजी नगर, लालघाट बालको, लैंको पताढ़ी, शारदा विहार, मेडिसीन सेंटर बालको, मिशन रोड, निगम कालोनी, पुलिस लाइन बालको, पुरानी बस्ती कोरबा, एसबीएस कालोनी, पाली ब्लाक के ग्राम पथर्री पाली, पोड़ीलाफा, पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के ग्राम सेन्हा से कुल 4 संक्रमितों सहित जिले भर से मिले 111 संक्रमितों को उनमें कोरोना संक्रमण का लक्षण के आधार पर होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)