आज की वो बड़ी खबरें जिनपर रहेंगी आप सभी की नज़रें..

(सेंट्रल छत्तीसगढ़) – ब्यूरो रिपोर्ट

आज होगा स्वामी अग्निवेश का अंतिम संस्कार

सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश का शुक्रवार को 80 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके पार्थिव शरीर को आज सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक, अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली की जंतर-मंतर रोड स्थित कार्यालय में रखा जाएगा. इसके बाद करीब शाम 4 बजे हरियाणा के गुरुग्राम जिले में स्थित अग्निलोक आश्रम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

news todat 12 september

स्वामी अग्निवेश

भारतीयों को वापस लौटाएगा चीन

अरुणाचल प्रदेश के अपर सुबानसिरी जिले से पांच युवक गलती से चीन की सीमा में चले गए थे, जिन्हें आज चीनी सेना भारत के हवाले करेगी. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इसकी जानकारी पहले ही दे दी थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए पांच युवकों को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) शनिवार को किसी भी समय भारतीय अधिकारियों को सौंप सकती है.

news todat 12 september

चीन से वापस लौटेंगे भारत के नागरिक

MP में 1.75 लाख आवासों का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश में गृह प्रवेशम कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. गृह प्रवेशम में पीएम मोदी ‘प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण’ के अंतर्गत बने1.75 लाख घरों का उद्घाटन करेंगे. ये सभी घर गरीब लोगों के लिए बनाए गए हैं. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

news todat 12 september

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बड़ोद में कमलनाथ की सभा

शुक्रवार को कांग्रेस ने उपचनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. कांग्रेस आज आगर मालवा के बड़ोद से चुनावी शंखनाद करने जा रही है. 11 बजे बड़ोद में चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पीसीसी चीफ कमलनाथ शामिल होंगे. विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस यहीं से चुनाव अभियान की शुरुआत केरगी.

news todat 12 september

पीसीसी चीफ कमलनाथ

जेपी नड्डा और नीतीश कुमार की मुलाकात

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज मुलाकात करेंगे. सीएम आवास में सुबह 10.30 बजे ये मुलाकात होगी. इस मीटिंग में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा होगी, जिसमें बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी मौजूद रहेंगे.

news todat 12 september

सीएम नीतीश और जेपी नड्डा की मुलाकात

80 नई विशेष ट्रेनें शुरू

भारतीय रेलवे आज से 80 नई विशेष ट्रेनें शुरू करने जा रहा है. इनके लिए रिजर्वेशन की प्रक्रिया 10 सितंबर से चालू कर दी गई थी. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने तीन दिन पहले ही इसकी जानकारी दी थी. देश में लगातार तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए रेलवे ने सभी पैसेंजर ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया था.

news todat 12 september

भारतीय रेल

दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर परिचालन शुरू

आज से दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर परिचालन शुरू हो जाएगा. मेट्रो शनिवार से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-21) पर भी दौड़ती नजर आएगी. इस लाइन के शुरू होने के साथ मेट्रो का परिचालन सुबह 6 बजे से लेकर रात 11 तक हो जाएगा. यात्री फिर मेट्रो में दिनभर सफर कर सकेंगे. इसके लिए पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली गई थीं.

news todat 12 september

दिल्ली मैट्रो

हवाई अड्डों की समीक्षा करेंगे मंत्री हरदीप सिंह पुरी

नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी आज दरभंगा और देवघर हवाई अड्डों की समीक्षा करने के लिए बिहार और झारखंड का दौरा करेंगे. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण इन हवाई अड्डों को विकसित कर रहा है. इन हवाई अड्डों के परिचालन के साथ ही क्षेत्र की हवाई कनेक्टिविटी में सुधार हो जाएगा. इसके अलावा इससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का निर्माण होगा.

news todat 12 september

नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी

मंत्री जयसिंह का गौरेला-पेंड्रा-मरवाही दौरा

प्रदेश के राजस्व मंत्री और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल आज और कल गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे यहां होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे. बता दें कि आने वाले दिनों में मरवाही में उपचुनाव होना है. जिसके लिए मंत्री जयसिंह अग्रवाल को मरवाही का प्रभारी बनाया गया है.

news todat 12 september

मंत्री जयसिंह अग्रवाल

छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जताया है कि 12 सितंबर से अगले तीन-चार दिनों तक कुछ राज्‍यों में भारी बारिश की संभावना है. स्‍कायमेट वेदर के मुताबिक 12, 14 और 15 सितंबर को छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, विदर्भ, के अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. बता दें कि अब तक छत्तीसगढ़ में कुल 1115.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. इस बारिश से किसानों को धान के बढ़िया फसल होने की उम्मीद

news todat 12 september

बारिश की संभावना