आज की वो बड़ी खबरें जिनपर रहेंगी आप सभी को नजरें..

(सेंट्रल छत्तीसगढ़) – ब्यूरो रिपोर्ट

  • ’21वीं सदी में स्कूली शिक्षा’ पर पीएम मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत ’21वीं सदी में स्कूली शिक्षा’ पर एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सम्मलेन को संबोधित करेंगे. शिक्षा मंत्रालय 10 सितंबर और 11 सितंबर को शिक्षा पर्व के एक भाग के रूप में इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, 21वीं सदी की पहली शिक्षा नीति है, जिसे पिछली शिक्षा नीति 1986 के 34 साल बाद घोषित किया गया है.

big news and programs of 11 september

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आएंगे बिहार

बिहार चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से 2 दिन के बिहार दौरे पर रहेंगे. माना जा रहा है कि नड्डा की मुलाकात बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से हो सकती है. इस मुलाकात के दौरान सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर बातचीत होने की भी संभावना है.

big news and programs of 11 september

जेपी नड्डा,अध्यक्ष, बीजेपी

  • दिवंगत अमर सिंह की सीट पर आज राज्यसभा उपचुनाव

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा की सीट पर आज उपचुनाव होगा. अमर सिंह की मौत किडनी डिजीज की वजह से सिंगापुर के एक अस्पताल में एक अगस्त को हो गई थी. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के तौर पर उनका कार्यकाल जुलाई 2022 तक था.

big news and programs of 11 september

दिवगंत अमर सिंह

  • लालू यादव की याचिका पर सुनवाई

झारखंड हाईकोर्ट में आज बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होगी.

big news and programs of 11 september

लालू प्रसाद यादव

  • छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना

इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी उमस और गर्मी तो कभी बारिश से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी गुजरात, विदर्भ, तेलंगाना, रायलसीमा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.

big news and programs of 11 september

छत्तीसगढ़ में बारिश की आशंका

  • बेरोजगारी के खिलाफ शंखनाद करेंगे हरीश रावत

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत प्रदेश में बढ़ती बेरोजगार के खिलाफ आज शंखनाद करेंगे. 12 सितंबर को वो अपने आवास पर उपवास भी करेंगे. बेरोजगारी की समस्या को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी 12 सितंबर को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगी. देहरादून समेत सभी जिलों में शहर और ब्लॉक स्तर पर भी धरना दिया जाएगा.

big news and programs of 11 september

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

  • राज्यों की स्टार्टअप पारिस्थतिकी तंत्र रैंकिंग होगी जारी

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र रैंकिंग का अगला संस्करण आज जारी करेगा. 2018 के संस्करण में गुजरात का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा था. इसके अलावा कर्नाटक, केरल, ओडिशा और राजस्थान ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था. इस बार देखना होगा कि कौन सा राज्य अच्छा प्रदर्शन करता है.

big news and programs of 11 september

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय

  • आज जारी हो सकता है JEE (Main) का रिजल्ट

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा 1 से 6 सितंबर तक आयोजित कराई गई जेईई मेंस परीक्षा के अभ्यर्थी अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसके आज जारी होने की संभावना है.

big news and programs of 11 september

एनटीए

  • आज सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ दायर मानहानि मामले में होगी सुनवाई

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ दर्ज मानहानि के मुकदमे में आज सुनवाई होगी. सोमवार को सब डिविजन जज प्रथम वैशाली श्रीवास्तव की अदालत में वर्चुअल सुनवाई में अदालत के मुकदमा स्वीकार करने के बाद ही विपक्षी पार्टियों को नोटिस जारी करने की बात हुई. इससे पहले मुख्यमंत्री ने निशिकांत दुबे के खिलाफ सिविल कोर्ट रांची में अपने अधिवक्ता के माध्यम से 4 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया था.

big news and programs of 11 september

सांसद निशिकांत दुबे

  • यूपी से राजस्‍थान और हरियाणा के लिए आज से बहाल होंगी बस सेवाएं

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 6 महीने से सभी बस सेवाएं बंद हैं. जिसके बाद आज से पहली अंतरराज्यीय बस सेवा का संचालन राजस्थान और हरियाणा के लिए शुरू किया जाएगा.

big news and programs of 11 september

बस सेवा बहाल