कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल में सट्टा बाजार अपने चरम पर है यही वजह है कि सट्टा के अवैध व काले कारोबार में कई युवा संलिप्त है।
वही सट्टा सहित अवैध कार्यों पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई के निर्देश सभी थाना चौकी प्रभारियों को दिए गए है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा सट्टा मुक्त जिला बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में ऑनलाइन सट्टा खिलाते दो आरोपियों को दर्री पुलिस ने धर दबोचा है ।
ऑनलाईन सट्टे का कारोबार करने वाले इन लोगों के पास से दर्री पुलिस ने लगभग सवा लाख रुपए की सट्टा पट्टी व ₹35000 नगद सहित दो मोबाइल फोन जप्त किया है।
दर्री थाना प्रभारी ने बताया कि सट्टा के अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिए पुलिस द्वारा संदिग्ध लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
यही वजह है कि खटाल मोहल्ला निवासी राजकुमार यादव व जैलगांव निवासी कमलेश को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही।
वही सट्टा पर आगे भी लगातार कार्यवाही होने की बात भी सामने आ रही है।