रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :– आंध्र प्रदेश के अरकू वैली से महाराष्ट्र ले जा रहे गांजा तस्करों पर डीआरआई अधिकारी (डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) और छत्तीसगढ़ के अधिकारियों ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी रायपुर में आंध्र प्रदेश पासिंग की एक ट्रक से 1 हजार 534 किलो गांजा जब्त किया गया है. जिसकी कीमत 3 करोड़ 7 लाख रुपए है. डीआरआई ने जब्त गांजा के साथ 5 गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
खाद की बोरियों में गांजा
एमपी और छत्तीसगढ़ की संयुक्त कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक ये कार्रवाई मध्यप्रदेश के इंदौर जोन के डीआरआई अधिकारी ने छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के साथ मिलकर की है. अधिकारी बता रहे हैं कि गांजे को आंध्र प्रदेश के अरकू वैली से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था.
पुलिस ने जब्त किया ट्रक
खाद के नीचे छुपा रखा था गांजा
सूत्रों के मुताबिक 4 जनवरी की रात डीआरआई अधिकारियों ने आंध्रप्रदेश पासिंग की एक ट्रक को रायपुर में रोका था. जिसकी तलाशी लेने पर बोरियों से गांजा बरामद हुआ. जिसे जैविक खाद के नीचे छुपा कर रखा गया था.