अस्पताल जरूरी है लेकिन पैनिक न हो, घर पर ही कोरोना को मात दे रहे हजारो मरीज..

रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ रहे हैं. देश में भी हालात बेहद खराब हैं. 3 लाख 50 लाख के आसपास कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान रोज हो रही है. वहीं देश में रोज इस महामारी से रिकवर होने वालों की संख्या भी लगभग दो लाख के आसपास है. अस्पतालों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. लेकिन इन सब नकारात्मक खबरों के बीच सुकून की बात ये है कि हजारों मरीज हर रोज होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां हर रोज लगभग 15 हजार के आसपास कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. वहीं पिछले दो हफ्ते से रिकवरी रेट भी बढ़ी है. लगभग 15 हजार ही कोरोना मरीज हर दिन रिकवर हो रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में होम आइसोलेशन के हालात

समय पर अस्पताल पहुंचे कोरोना मरीज: डॉ मीरा बघेल

रायपुर जिला सीएमएचओ डॉ मीरा बघेल ने बताया कि कुछ लोग ऐसे हैं जो अधिक पैनिक होकर हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं. बिना वजह ही हॉस्पिटल में बेड लेकर इलाज करा रहे हैं. दूसरी ओर लोग इतने लापरवाह हैं कि जब उनका ऑक्सीजन लेवल 30, 40, 50 के आसपास पहुंच रहा है तब उन्हें हॉस्पिटल की याद आ रही है. हमें दोनों में बैलेंस बनाकर रखना है. ना ही आप बहुत जल्दी पैनिक होकर अस्पताल आएं और ना ही आप इतनी देर करें कि डॉक्टर आपकी जान ना बचा सके. इसके लिए हर एक व्यक्ति को एजुकेट होना जरूरी है. हर एक व्यक्ति को पल्स ऑक्सीमीटर के बारे में जानना जरूरी है.

प्रदेश में कोरोना को मात देने वालों की संख्या पर एक नजर

जिलाडिस्चार्ज मरीजजिलाडिस्चार्ज मरीजजिलाडिस्चार्ज मरीज
बालोद15677दुर्ग76912कोरिया10383
बलोदा बाजार21895गरियाबंद10427महासमुंद17266
बलरामपुर6428गौरेला2924मुंगेली8017
बस्तर12090जांजगीर-चांपा28747नारायणपुर2159
बेमेतरा12095जशपुर9452रायगढ़30971
बीजापुर4435कवर्धा10661रायपुर126537
बिलासपुर41676कांकेर10116राजनंदगांव39526
दंतेवाडा7137कोंडागांव6682सुकमा4302
धमतरी14128कोरबा29371सूरजपुरसरगुजा1140015634

प्रदेश में अबतक कुल 7 लाख 14 हजार 706 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से अबतक 5 लाख 87 हजार 484 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं इसमें से होम आइसोलेशन में रहकर 4 लाख 63 हजार 951 लोग ठीक हुए हैं. हॉस्पिटल से प्रदेश में अबतक 1 लाख 23 हजार 533 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. प्रदेश में इस वक्त एक्टिव मरीज की संख्या 1 लाख 17 हजार 910 है. वहीं प्रदेश में अबतक 8312 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

पिछले 10 दिन के प्रदेश के आंकड़ों पर एक नजर

दिनांकटोटल डिस्चार्जहॉस्पिटलहोम आइसोलेशन
20 अप्रैल1583019115639
21 अप्रैल1618824815940
22 अप्रैल1505123614815
23 अप्रैल1428423214052
24 अप्रैल1334825113097
25 अप्रैल1122317611047
26 अप्रैल1497738014597
27 अप्रैल1443429214142
28 अप्रैल1426337014893
29 अप्रैल1500328614717

रायपुर जिले में अबतक 1 लाख 39 हजार 692 लोग संक्रमित हो चुके हैं. अबतक 1 लाख 26 हजार 537 लोग ठीक हो चुके हैं. जिसमें होम आइसोलेशन में रहकर 1 लाख 1 हजार 867 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं हॉस्पिटल से अबतक रायपुर में 24 हजार 671 लोग ठीक होकर अपने घर जा लौट चुके हैं. रायपुर जिले में अब तक कोरोना से 2335 लोगों की मौत हो चुकी है.

होम आइसोलेशन में रखें ख्याल

पिछले 10 दिन के रायपुर जिले के आंकड़े

दिनांकटोटल डिस्चार्जहॉस्पिटलहोम
20 अप्रैल5429255404
21 अप्रैल3226243205
22 अप्रैल4489234456
23 अप्रैल4026313995
24 अप्रैल3467243443
25 अप्रैल2476232453
26 अप्रैल3627303597
27 अप्रैल2920302890
28 अप्रैल1361681293
29 अप्रैल1226211205

प्रदेश में तेजी से चल रही कोरोना जांच

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है. हालातों को देखते हुए कोरोना संक्रमण की जांच में भी प्रशासन तेजी दिखा रहा है. पिछले 1 सप्ताह में 3 लाख 78 हज़ार से अधिक सैंपल की जांच हुई है. 28 अप्रैल को सर्वाधिक 59402 सैंपल की जांच की गई.

दिनांकसैंपल जांच की संख्या
22 अप्रैल55000
23 अप्रैल57185
24 अप्रैल57225
25 अप्रैल41150
26 अप्रैल54250
27 अप्रैल57156
28 अप्रैल59402