गौरेला पेड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:-छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार असंगठित कामगार के जिला अध्यक्ष जगदीश गुजर्र और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडे ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मांग की है कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों को आर्थिक मदद सीधे उनके बैंक खातों में इस कोरोना काल में पहुंचा रही है। उसी तर्ज पर संपूर्ण भारत एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के श्रमिकों मजदूरों को जो इस कोरोना काल में काम के अभाव में लॉक डाउन और कोविड की परिस्थिति में अपने अपने घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं। उन्हें बहुत सारे अपने आवश्यक आर्थिक दायित्वों के निर्वहन के लिए न्यूनतम 7200/- प्रति माह जब तक देश की परिस्थिति सामान्य नहीं हो जाती। तब तक सीधे उनके बैंक खातों में केंद्र सरकार देवे।
केवल खाद्य सामग्री से ही घर चल पाना बहुत कठिन होता है। बहुत सारे अन्य आवश्यक खर्चो जैसे गैस बिजली पानी अन्य जरूरत की सामग्री। इन सबके लिए हर माह आर्थिक बोझ भी श्रमिकों और मजदूरों के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती होती है।
इस कोरोना काल में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बहुत से उद्योग धंधे आज देश में और छत्तीसगढ़ राज्य में प्रभावित हुए हैं। रोजगार का अभाव उत्पन्न हुआ है।इसलिए मानव धर्म को अपनाते हुए तत्काल छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार कांग्रेस के इस खुले पत्र के माध्यम से मैं आपसे मांग करता हूं। की अविलंब संवेदनशीलता दिखाते हुए श्रमिक मजदूर भाई बहनों को न्यूनतम 72 सौ रुपए की राशि का भुगतान जल्द से जल्द प्रारंभ करें। कल 1 मई मजदूर दिवस भी है। इससे पावन दिन ऐसे अच्छे शुरुआत के लिए सब से श्रेष्ठ साबित होगा। इस मजदूर दिवस को यह सौगात श्रमिकों और मजदूरों के घरों में एक संतोष और बड़ी राहत पहुंचाने वाली साबित होगी।