अवैध पैट्रोल डीज़ल बिक्री की सूचना पर दर्री पुलिस ने विभिन्न ठिकानों पर दी दबीश


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- दर्री व कटघोरा थानां क्षेत्र से लगे गोपालपुर इंडियन ऑयल टर्मिनल समीप अवेध रूप से पेट्रोल व डीज़ल बेचे जाने की सूचना पर दर्री पुलिस ने दल बल के साथ दबिश दी।
उड़ीसा के पारादीप से कोरबा-कटघोरा स्थित गोपालपुर IOCL टर्मिनल में पाईप लाइन की सहायता से पेट्रोलियम पदार्थों की सप्लाई की जाती है।जहाँ प्रतिदिन सेकड़ो की संख्या में टैंकर की मदद से विभिन्न जिलों में पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति की जाती है।
वहीं टर्मिनल समीप स्थित मोटर गैरेज व ढाबे के माध्यम से पेट्रोल व डीजल बेचे जाने की शुचना मिलने पर दर्री थानां प्रभारी द्वारा विशेष टीम बनाते हुए गोपालपुर बस्ती के विभिन्न मोटर गैरेज,होटल, टैंकर चालको के ठिकानों पर दबिश दी गयी।इस दौरान लगभग 3 घंटो तक पुलिस ने बारीकी से छानबीन की।
लेकिन किसी प्रकार से पेट्रोलियम पदार्थों का भंडारण पुलिस टीम को प्राप्त नही हुआ।
बहरहाल शिकायत मिलने पर दर्री थानां प्रभारी ने शीघ्र ही टैंकर मालिक, चालकों व परिचालकों को समझाईश देते हुए आगाह भी किया हैं। क्षेत्र में किसी भी प्रकार से पेट्रोलियम पदार्थों की अवैध बिक्री पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।